Rajasthan News: लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद आज पहली बार राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा पीएम मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे। इस बैठक को लेकर कयास लगाई जा रही है कि दोनों नेता मुलाकात में लोकसभा चुनाव के परिणामों की रिपोर्ट पर चर्चा कर सकते हैं।

बता दें कि राजस्थान में दो दिन भाजपा मुख्यालय पर मंथन बैठक हुई। जिसमें राजस्थान में 11 लोकसभा सीट पर हार के कारण का रिपोर्ट तैयार किया गया। सूत्रों का दावा है कि इस रिपोर्ट कार्ड को सीएम भजनलाल शर्मा पीएम मोदी को सौंपेंगे।

बता दें कि टोंक-सवाई माधोपुर, नागौर, बाड़मेर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू और दौसा सीटों पर हार की समीक्षा की गई थी। जिसमें आरक्षण खत्म करने का डर दिखाया गया। इससे SC-ST वोटर भाजपा से दूर हो गए।

वहीं जातीय समीकरण के लिहाज से जाट वोट बैंक भाजपा से नाराज हो गया। राजस्थान इस बार कांग्रेस के 5 जाट नेता सांसद का चुनाव जीतने में कामयाब रहे।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें