Rajasthan News: राजस्थान सरकार द्वारा महाकुंभ स्नान के लिए मंत्रियों और विधायकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में कई मंत्री और विधायक प्रयागराज पहुंचे, जहां कैबिनेट बैठक भी आयोजित की गई। हवाई यात्रा और विशेष स्नान की व्यवस्था के बावजूद कुछ विधायक अनुपस्थित रहे, जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने कोटा में उनसे सवाल किया।

कोटा एयरपोर्ट पर सीएम ने किया सवाल
रविवार को कोटा दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगवानी के लिए मंत्री, विधायक और अधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा जैसे ही स्वागत के लिए आगे आए, तो सीएम ने उनसे सवाल किया कि वे महाकुंभ में क्यों नहीं पहुंचे।
संदीप शर्मा ने बताया कि वह शादी समारोह में व्यस्त थे, इसलिए नहीं जा सके। वहीं, विधायक कल्पना देवी ने जैसे ही सीएम को बुके दिया, तो सीएम ने उनसे भी यही सवाल दोहराया। कल्पना देवी ने स्वीकार किया कि वे अनुपस्थित थीं, जिस पर सीएम ने कहा, आपको आना था, हमें बता देते।
मंत्री मदन दिलावर से सवाल
सीएम की अगवानी करने वालों में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी शामिल थे। सीएम शर्मा ने उनसे पूछा, कब लौटे? तो दिलावर ने जवाब दिया, रात में ही आ गया। इस पर मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा, गाड़ी में ही सोते हुए आए होंगे। दिलावर ने जवाब दिया कि वे रात 3 बजे पहुंचे थे।
51 किलो पुष्पहार से हुआ स्वागत
कोटा पहुंचने पर शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत 51 किलो के पुष्पहार से किया गया। जैन ने कहा कि सीएम के प्रयागराज से सीधे चंबल की धरती कोटा आने से, यहां के लोगों को भी संगम स्नान का पुण्य मिलेगा।
सीएम ने जिला अध्यक्षों को साथ लिया जयपुर
जयपुर में बीजेपी जिला अध्यक्षों और संगठन की बैठक थी, लेकिन कोटा शहर अध्यक्ष राकेश जैन और देहात अध्यक्ष प्रेम गोचर मुख्यमंत्री की अगवानी के लिए रुके थे। जब सीएम ने पूछा कि वे जयपुर क्यों नहीं गए, तो उन्होंने जवाब दिया कि आपके दौरे के कारण कोटा में रुकना पड़ा। इसके बाद सीएम उन्हें अपने साथ प्लेन से जयपुर लेकर गए।
पढ़ें ये खबरें
- बदार्शत नहीं की जाएगी…मुख्यमंत्री धामी ने छात्रवृत्ति राशि के गबन पर SIT का गठन के दिए निर्देश, संदेह के घेरे में 92 संस्थाएं
- मतदाता पुनरीक्षण: SIR पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान आया सामने, कहा- चुनाव आयोग ने उन लोगों का नाम हटाने का प्रयास किया, जो….
- दान में मिले 199 करोड़ रुपये पर देना होगा टैक्स, ट्रिब्यूनल ने खारिज कर दी कांग्रेस की अपील
- पति पर पत्नी की हत्या का आरोप: CG से यूपी ले जाकर गर्भवती महिला का गुपचुप कफन-दफन, संदिग्ध मौत पर परिजनों ने उठाए सवाल, मां ने SP से की न्याय की मांग
- Today’s Top News : Rise & Shine Season 2 कार्यक्रम में आशुतोष राणा ने दिया सफलता का मूल मंत्र, कांग्रेस ने की प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर, CM साय ने ली उच्चस्तरीय बैठक, दोहरे हत्याकांड का आरोपी निकला झोलाछाप डॉक्टर… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें