Rajasthan News: राजस्थान सरकार द्वारा महाकुंभ स्नान के लिए मंत्रियों और विधायकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में कई मंत्री और विधायक प्रयागराज पहुंचे, जहां कैबिनेट बैठक भी आयोजित की गई। हवाई यात्रा और विशेष स्नान की व्यवस्था के बावजूद कुछ विधायक अनुपस्थित रहे, जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने कोटा में उनसे सवाल किया।

कोटा एयरपोर्ट पर सीएम ने किया सवाल
रविवार को कोटा दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगवानी के लिए मंत्री, विधायक और अधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा जैसे ही स्वागत के लिए आगे आए, तो सीएम ने उनसे सवाल किया कि वे महाकुंभ में क्यों नहीं पहुंचे।
संदीप शर्मा ने बताया कि वह शादी समारोह में व्यस्त थे, इसलिए नहीं जा सके। वहीं, विधायक कल्पना देवी ने जैसे ही सीएम को बुके दिया, तो सीएम ने उनसे भी यही सवाल दोहराया। कल्पना देवी ने स्वीकार किया कि वे अनुपस्थित थीं, जिस पर सीएम ने कहा, आपको आना था, हमें बता देते।
मंत्री मदन दिलावर से सवाल
सीएम की अगवानी करने वालों में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी शामिल थे। सीएम शर्मा ने उनसे पूछा, कब लौटे? तो दिलावर ने जवाब दिया, रात में ही आ गया। इस पर मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा, गाड़ी में ही सोते हुए आए होंगे। दिलावर ने जवाब दिया कि वे रात 3 बजे पहुंचे थे।
51 किलो पुष्पहार से हुआ स्वागत
कोटा पहुंचने पर शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत 51 किलो के पुष्पहार से किया गया। जैन ने कहा कि सीएम के प्रयागराज से सीधे चंबल की धरती कोटा आने से, यहां के लोगों को भी संगम स्नान का पुण्य मिलेगा।
सीएम ने जिला अध्यक्षों को साथ लिया जयपुर
जयपुर में बीजेपी जिला अध्यक्षों और संगठन की बैठक थी, लेकिन कोटा शहर अध्यक्ष राकेश जैन और देहात अध्यक्ष प्रेम गोचर मुख्यमंत्री की अगवानी के लिए रुके थे। जब सीएम ने पूछा कि वे जयपुर क्यों नहीं गए, तो उन्होंने जवाब दिया कि आपके दौरे के कारण कोटा में रुकना पड़ा। इसके बाद सीएम उन्हें अपने साथ प्लेन से जयपुर लेकर गए।
पढ़ें ये खबरें
- Elephant Attack : शहर से लगे इलाके में हाथी का तांडव, हमले से बुजुर्ग महिला की मौत, एक बच्चे समेत दो गंभीर रूप से घायल
- रोहतास: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर उत्कृष्ट कार्य के लिए महिला चिकित्सकों का हुआ सम्मान, सीएस ने प्रशस्ति पत्र के साथ दी शुभकामनाएं
- Vidisha News: किन्नर गुरु रत्ना नायक पहुंचीं कलेक्ट्रेट, बाहर से आई किन्नरों को SIR में शामिल न करने की अपील
- सुंदरगढ़ जंगल में तेंदुए की रहस्यमयी मौत, जहर देने की आशंका
- Rajasthan News: कोटपूतली में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण, पुलिस की मुस्तैदी से बची जान


