Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीने के पानी की समस्या को लेकर औचक निरीक्षण किया। जयपुर में उन्होंने पेयजल सप्लाई और पानी को लेकर हो रही समस्याओं का जायजा लिया।
बीते कई दिने से पड़ रही भीषण गर्मी और हीट वेव के चलते आम जनता को हो रही कठिनाइयों को देखते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने खुद सड़क पर उतर आए हैं। उऩ्होंने पानी की व्यवस्था को दुरूस्त करने का जिम्मा लिया है। इसके तहत बुधवार को सीएम ने रामनिवास बाग पर स्थित पंप हाउस में मुख्यमंत्री ने पानी सप्लाई की व्यवस्था देखी और वहां के अधिकारियों से जानकारी ली।
मुख्यमंत्री शर्मा ने इस निरीक्षण से जनता को सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया गया है कि सरकार उनकी समस्याओं को गंभीरता से ले रही है और उन पर त्वरित कार्रवाई कर रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए परिंडे लगाने और उनके लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
इसी के साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करें और गर्मी के मौसम में लोगों को हो रही किसी भी प्रकार की समस्या को तुरंत हल करें।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG News : आदिवासी सेवा सहकारी समिति में खराब धान खरीदी का मामला, नायब तहसीलदार ने शुरू की जांच
- छत्तीसगढ़ : राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में बुलाई अहम बैठक
- दबंग ने पड़ोस की लड़की से की छेड़छाड़: विरोध करने पर घर में किया पथराव, परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
- इन नियमों का पालन नहीं किया तो बढ़ जाएगी आपकी मुसीबत, नहीं जानते तो जान जाएं क्या हो सकता है नुकसान
- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव: मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम साव का बड़ा बयान, CM ने आरक्षण प्रक्रिया को अन्य राज्यों से बताया बेहतर, तो उपमुख्यमंत्री ने बताई चुनाव की तारीख