Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीने के पानी की समस्या को लेकर औचक निरीक्षण किया। जयपुर में उन्होंने पेयजल सप्लाई और पानी को लेकर हो रही समस्याओं का जायजा लिया।
बीते कई दिने से पड़ रही भीषण गर्मी और हीट वेव के चलते आम जनता को हो रही कठिनाइयों को देखते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने खुद सड़क पर उतर आए हैं। उऩ्होंने पानी की व्यवस्था को दुरूस्त करने का जिम्मा लिया है। इसके तहत बुधवार को सीएम ने रामनिवास बाग पर स्थित पंप हाउस में मुख्यमंत्री ने पानी सप्लाई की व्यवस्था देखी और वहां के अधिकारियों से जानकारी ली।
मुख्यमंत्री शर्मा ने इस निरीक्षण से जनता को सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया गया है कि सरकार उनकी समस्याओं को गंभीरता से ले रही है और उन पर त्वरित कार्रवाई कर रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए परिंडे लगाने और उनके लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
इसी के साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करें और गर्मी के मौसम में लोगों को हो रही किसी भी प्रकार की समस्या को तुरंत हल करें।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- संगठन को मजबूत करने में जुटी MP कांग्रेस: मोहल्ला कमेटी का होगा गठन , समितियों की बैठकों का दौर शुरू
- खेतों में घूम रहे बाघ : किसान और छात्र परेशान, घरों में कैद होने को मजबूर
- विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर टाउन हॉल में प्रतियोगिता का आयोजन, सुश्री लोहिया ने कहा- दुख की बात आज भी…
- थ्री लेयर सुरक्षा के बीच EVM: 23 नवंबर को किसके खुलेंगे भाग्य? 13 राउंड में की जाएगी मतगणना
- फिल्मी स्टाइल में पिटाई: कोचिंग पढ़ने आए छात्र को युवकों ने बीच बाजार बुरी तरह पीटा, Video वायरल