Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में हवाई सुविधाओं के विस्तार को गति देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हवाई सेवाओं के विकास से पर्यटन, शिक्षा और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर नागरिक उड्डयन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित करने पर जोर दिया। इस एयरपोर्ट के लिए राज्य सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के बीच एमओयू पहले ही हो चुका है।
जयपुर स्टेट टर्मिनल में दिखेगी विरासत और आधुनिकता का संगम
मुख्यमंत्री ने जयपुर एयरपोर्ट पर प्रस्तावित स्टेट टर्मिनल को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टर्मिनल में ग्रीन एरिया, पार्किंग, मीटिंग हॉल जैसी सुविधाओं के लिए विशेष योजना बनाई जाए। टर्मिनल का डिजाइन ऐसा हो जिसमें जयपुर की समृद्ध विरासत की झलक मिले और आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध हों। भविष्य में बढ़ने वाली यात्री संख्या को ध्यान में रखते हुए टर्मिनल का निर्माण किया जाए। अधिकारियों ने बताया कि टर्मिनल के लिए 12,778 वर्ग मीटर भूमि का आवंटन हो चुका है। साथ ही, जयपुर एयरपोर्ट की यात्री क्षमता को 50 लाख से बढ़ाकर 70 लाख प्रतिवर्ष करने की योजना पर काम चल रहा है।
खाटूश्यामजी और सालासर के लिए हवाई सुविधा, एयर एंबुलेंस पर जोर
सीएम शर्मा ने हरियाणा से सालासर और खाटूश्यामजी के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने और एयर एंबुलेंस सुविधा के विस्तार पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि एयर एंबुलेंस से दूरस्थ क्षेत्रों में आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा, उन्होंने उदयपुर हवाई अड्डे के विस्तार, उत्तरलाई हवाई पट्टी पर सिविल एन्क्लेव और अप्रोच रोड के निर्माण के लिए भी दिशा-निर्देश दिए।
हवाई पट्टियों के उन्नयन और राइजिंग राजस्थान समिट की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की विभिन्न हवाई पट्टियों के उन्नयन और मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान नागरिक उड्डयन क्षेत्र में हुए एमओयू की प्रगति की भी समीक्षा की। शर्मा ने अधिकारियों को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RRVPNL) की लाइन शिफ्टिंग जैसे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का विकास समयबद्ध तरीके से हो सके।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ में स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया तेज, स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी कलेक्टरों जारी किया पत्र, संशोधित समय-सारणी के अनुसार होगी कार्रवाई
- उत्तराखंड के लोगों को मिली बड़ी राहत, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में उठाया बड़ा कदम, 45 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति
- खुशखबरी: हर साल होगी MPPSC परीक्षा, CM डॉ. मोहन ने दिए निर्देश, कहा- कोई भी पद खाली न रहे
- Raipur Breaking News : कमरे में खून से लथपथ मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
- ओ भाई… ऐसा भी होता है! Reels के जरिए शातिरों ने ऐंठ लिए हजारों रुपये, जानिए कैसे साइबर ठगी का शिकार हुआ परिवार