Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीते आठ महीने से अन्न का सेवन नहीं कर रहे हैं. नवरात्रि में उनका तप और भी कठोर हो जाता है. पूरे दिन वे सिर्फ नींबू पानी और नारियल पानी पर रहते हैं. उनका कहना है कि यह केवल धार्मिक रस्म नहीं, बल्कि गहन साधना है, जिससे आत्मबल और मन की एकाग्रता मिलती है. जहां सामान्यत: लोग व्रत के दौरान फलाहार करते हैं, वहीं सीएम का व्रत संयम और अनुशासन का प्रतीक है.

सादगी और स्वास्थ्य का रास्ता
मुख्यमंत्री ने अपनी दिनचर्या से अन्न पूरी तरह हटा दिया है. वे फल, उबली सब्जियां, नींबू पानी, नारियल पानी, चाय और गाय का दूध लेते हैं. योग, ध्यान और नियमित वॉक उनके रोज़मर्रा का हिस्सा है. उनका मानना है कि स्वस्थ शरीर और शांत मन ही सेवा कार्यों को सफल बनाते हैं.
दायित्वों में कोई कमी नहीं
उपवास के दौरान भी भजनलाल शर्मा ने प्रशासनिक जिम्मेदारियों को प्राथमिकता दी. नवरात्रि के दिनों में वे अब तक 42 से ज्यादा कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं और 18 से अधिक बार जयपुर से बाहर दौरे पर गए. उनका कहना है कि तपस्या उनकी कार्यक्षमता को कम नहीं करती, बल्कि उन्हें और ऊर्जा देती है.
व्रत अनुशासन का शस्त्र
सीएम शर्मा के शब्दों में, व्रत केवल भूख सहने का अभ्यास नहीं, बल्कि आत्म-अनुशासन का शस्त्र है. इसके सहारे जीवन और सेवा कार्य दोनों को संतुलित किया जा सकता है.
पढ़ें ये खबरें
- गीडा औद्योगिक क्षेत्र के ब्रान ऑयल प्लांट में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां
- मरीजों के बेड पर कुत्तों का कब्जा: सरकारी अस्पताल में दिखा हैरान करने वाला नजारा, अव्यवस्थाओं पर उठे सवाल तो नोटिस जारी कर जिम्मेदारों ने मांगा जवाब
- छत्तीसगढ़ में बड़ा आवास मेला : 23 से 25 नवंबर तक रायपुर में लगेगा राज्य स्तरीय आवास मेला, सपनों का आशियाना ढूंढ रहे लोगों के लिए सुनहरा अवसर
- नए में खुलेगी नई भर्तियों की राह, यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग ने शुरू की तैयारी
- Rajasthan News: राजस्थान में सभी 41 जिलों में एक साथ जारी हुई पुनर्गठन की अधिसूचना, बदल गया पंचायती राज का नक्शा!
