Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 121वीं कड़ी के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी मुंबई प्रवास के दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर इस कार्यक्रम को सुना।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह हमला आतंक के सरपरस्तों की हताशा का प्रतीक है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा और दोषियों को कठोरतम सजा दी जाएगी। मोदी ने कहा कि कश्मीर में लौटती शांति और मजबूत होता लोकतंत्र, देश के दुश्मनों को स्वीकार नहीं हो रहा है।
भारत बना ग्लोबल स्पेस पावर
प्रधानमंत्री ने अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ. के. कस्तूरीरंगन के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया। साथ ही, आर्यभट्ट उपग्रह के प्रक्षेपण की 50वीं वर्षगांठ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में एक वैश्विक शक्ति बन चुका है। भारत ने एक साथ 104 सैटेलाइट्स लॉन्च कर रिकॉर्ड बनाया और चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बना।
विश्व में संकट के समय भारत बना मित्र
मोदी ने अपने संबोधन में म्यांमार में भूकंप राहत कार्य और अफगानिस्तान को भेजी गई वैक्सीन का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि संकट के समय भारत ‘विश्व मित्र’ के रूप में अपनी मजबूत पहचान बना रहा है।
गर्मी में अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने देशवासियों से गर्मी के मौसम में अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण भी देश सेवा का एक महत्वपूर्ण अंग है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने व्यक्त की प्रशंसा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि ‘मन की बात’ के माध्यम से प्रधानमंत्री ने भारत की विकास यात्रा और सामाजिक समरसता का सुंदर चित्रण किया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री के शब्दों में गहरा प्रभाव है, जो हमें ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प के साथ राष्ट्र निर्माण की ओर प्रेरित करते हैं।”
पढ़ें ये खबरें
- 28 अगस्त महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर त्रिपुंड, आभूषणों और ड्रायफ्रूट से बाबा का गणेश स्वरूप में श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- बिहार में बारिश का अलर्ट, कई जिलों में तेज हवाओं की संभावना, बाढ से दो मंजिला स्कूल गंगा में समाया
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 28 August: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- राहुल-तेजस्वी सीतामढ़ी में आज करेंगे जनसंपर्क, मां जानकी मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना
- Bihar Morning News : जेडीयू कार्यालय में जनसुनवाई, आम आदमी पार्टी बैठक, बीजेपी कार्यालय प्रेस कॉन्फ्रेंस, विश्वकर्मा समाज का प्रदर्शन, सीतामढ़ी में रहेगी वोटर अधिकार यात्रा, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…