Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर निवासी महेश कुमार ने नीट-यूजी 2025 में पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल कर राज्य का गौरव बढ़ाया है। सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर महेश और उनके माता-पिता से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने महेश को उनकी इस असाधारण उपलब्धि के लिए बधाई दी और भगवान कृष्ण का भित्ति चित्र व एक पेन भेंट किया। सीएम ने कहा कि महेश ने अपनी मेहनत से न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश में अपनी पहचान बनाई है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने भी की तारीफ
रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर में महेश से मुलाकात कर उन्हें “रियल हीरो” करार दिया। डोटासरा ने कहा कि महेश की सफलता ने राजस्थान का मान बढ़ाया है। उन्होंने महेश के माता-पिता की भी सराहना की, जिन्होंने अपने बेटे को बेहतर माहौल और समर्थन प्रदान किया।
पहली बार में हासिल की शानदार सफलता
महेश ने सीकर में रहकर कोचिंग के माध्यम से नीट की तैयारी की और मई 2025 में श्रीमाधोपुर सेंटर पर अपनी पहली नीट परीक्षा दी। उन्होंने 700 में से 686 अंक प्राप्त कर देशभर में टॉप किया। अपनी इस उपलब्धि पर महेश ने कहा कि उन्हें इतने शानदार अंकों की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया, जिनके समर्थन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया।
लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा
महेश की इस उपलब्धि ने लाखों छात्रों के लिए एक मिसाल कायम की है। उनकी मेहनत और समर्पण यह दर्शाता है कि दृढ़ निश्चय और सही मार्गदर्शन के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। महेश की सफलता से उनके परिवार, सीकर और पूरे राजस्थान में खुशी की लहर है।
पढ़ें ये खबरें
- शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- एक ही टेंडर के माध्यम से हो पुस्तकों की छपाई और परिवहन
- प्रदेश में स्थापित होगा राज्य सहकारी महाविद्यालय, सहकारिता में शोध व अध्ययन को मिलेगा बढ़ावा- सीएम योगी
- Today’s Top News : रायपुर में ‘Nude Party’ का आयोजन, उल्टी-दस्त से बैगा आदिवासी पिता-बेटी की मौत, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई आबकारी टीम पर हमला, युवक ने ब्लेड से काटा गला, गरियाबंद मुठभेड़ में 3 करोड़ से अधिक के 10 इनामी नक्सली ढेर, एक ही दिन 3 नवजात शिशुओं की मौत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन ने चंबल नदी में की क्रूज की सवारी, गीत गुनगुनाते हुए लिया आनंद, प्रकृति की गोद में बिताया समय
- Congress Kisan Nyay Yatra: प्याज की माला बनी किसानों की आवाज, जिला अध्यक्ष का तरीका देख हर कोई हुआ हैरान