Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सोमवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे. जहां उन्होंने राज्य की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में भाग लिया. उनके साथ राज्य के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि बीती दस जुलाई को राज्य सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया गया है. जिसमें 2,750 किलोमीटर से अधिक के नौ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के रूप में बुनियादी ढांचे का विकास और अगले पांच वर्षों की अवधि में 53 हजार किलोमीटर का सड़क नेटवर्क का निर्माण करने की घोषणा की गई है. जिसकी लागत करीब 60 हजार करोड़ करोड़ रुपए आएगी. इन्हीं योजनाओं को जमीन पर उतारने की कवायद राज्य सरकार ने शुरू कर दी है.
पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल भी दिल्ली में
इस बीच, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैलाल भी आज दिल्ली में हैं. वह जल जीवन मिशन की बैठक में भाग ले रहे हैं. जो अन्त्योदय भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स आयोजित की जा रही है.
केंद्रीय मंत्री नड्डा से भी की मुलाकात
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से शिष्टाचार मुलाकात की. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और राज्य में कृषि के लिए उर्वरकों की उपलब्धता के संबंध पर चर्चा की.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG NEWS: नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता, दो ईनामी नक्सली समेत 3 माओवादी गिरफ्तार
- Bihar News: डीडीयू-बक्सर सवारी गाड़ी में हुई लूटपाट, सारीमपुर निवासी सलमान हुआ गिरफ्तार
- आर्मी मैराथन में दौड़ा भोपालः भारतीय सेना दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और भारतीय सेना के आयोजन में हजारों लोग दौड़े
- 22 जनवरी को महाकुंभ में होगी योगी कैबिनेट की बैठक : पूरा मंत्रिमंडल कुंभ में करेगा स्नान, लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले
- बिजॉय दास, विजय दास, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद सज्जाद या BJ…. सैफ अली खान के हमलावर का क्या है असली नाम? ना आधार कार्ड और ना ही कोई अन्य डॉक्यूमेंट…. कहीं ये बांग्लादेश कनेक्शन तो नहीं, जानें यहां सबकुछ