Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत मुख्यमंत्री ने खुद प्रशासनिक अधिकारियों पर सख्त फैसला लेते हुए ब्यावर के SDO को निलंबित करने और रामसर के SDM को APO (Awaiting Posting Order) करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा दोनों स्थानों के तहसीलदारों को भी हटाया गया है।

अहम बैठक में कार्रवाई के निर्देश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार, 19 मई को एक उच्चस्तरीय बैठक में जिलों के कलेक्टर और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करते हुए यह कार्रवाई की। बैठक में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर तत्काल और कठोर कदम उठाने का संकल्प दोहराया गया।
कार्रवाई के मुख्य बिंदु
- ब्यावर (रायपुर) के SDO गुलाब चंद वर्मा को निलंबित किया गया।
- रामसर (बाड़मेर) के SDM अनिल जैन को APO कर दिया गया।
- ब्यावर के तहसीलदार पुष्पेंद्र पांचाल और रामसर के तहसीलदार अशोक कुमार मेघवाल को भी APO कर दिया गया।
भ्रष्टाचार की लगातार मिल रही थीं शिकायतें
सूत्रों के मुताबिक, रायपुर (ब्यावर) और रामसर (बाड़मेर) तहसीलों में जमीन और राजस्व मामलों में भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायतें सामने आ रही थीं। प्रारंभिक जांच में अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
भ्रष्टाचार पर सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने साफ कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि प्रशासन को पारदर्शी, जवाबदेह और जनता के प्रति उत्तरदायी बनाना सरकार की प्राथमिकता है।
पहले भी हो चुकी हैं सख्त कार्रवाइयां
भजनलाल सरकार के गठन के बाद से ही प्रशासनिक भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई गई है। इससे पहले भी कई अधिकारियों को निलंबित किया गया है और ACB की कार्रवाइयों में कई भ्रष्ट अधिकारियों के नाम सामने आ चुके हैं।
पढ़ें ये खबरें
- बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार के लिए 150 करोड़ का प्रावधान, हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने सीएम साय से की 4C एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ की मांग
- मंत्री ने चलते-चलते दुकान से उठाई मूली-अमरूद भी खाया, हल्दी वाले से बोले- एक किलो कार्यालय लेकर आना; VIDEO वायरल
- सेवा निर्यात के लिए समर्पित विपणन सहायता नीति लागू करने वाला पहला राज्य बना UP, सीएम योगी की पहल से योजना शुरू
- ऐसी औलाद किसी को न दें भगवान : पैसों और पारिवारिक विवाद के चलते कुपुत्र ने कर दी मां-बाप की हत्या, शव को नदी में फेंका
- गुरु खुशवंत साहेब के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट से आरोपी को मिली जमानत


