Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले के समीप कानपुर पंचायत में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्ववर्ती सरकार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने युवाओं के लिए आगामी सरकारी नौकरियों का भरोसा दिलाया और पेपर लीक मामले में पिछली सरकार की नाकामी को उजागर किया.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा, “युवाओं को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारी सरकार काम कर रही है. हमने नववर्ष में सरकारी नौकरियों का सालाना कैलेंडर जारी कर दिया है और जल्दी ही 15 हजार नई नौकरियां आएंगी. अब तक हमारी सरकार ने 60 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिए हैं.”
सीएम ने खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान डांगी समाज को भी संबोधित किया और कहा कि उन्होंने किसान के बेटे पर भरोसा जताया है, जो कभी भी उनका विश्वास नहीं तोड़ेगा. उन्होंने अपनी सरकार के कामकाजी दृष्टिकोण की बात करते हुए कहा कि राजस्थान की आठ करोड़ जनता के लिए हमारी सरकार काम कर रही है, और हम हर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य कर रहे हैं.
पेपर लीक पर निशाना
मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि पिछली सरकार के दौरान 19 में से 17 पेपर लीक हुए थे, जबकि हमारी सरकार ने एसआईटी गठित की, आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें जेल भेजा. उन्होंने यह भी कहा, “पूर्ववर्ती सरकार कुछ नहीं कर पाई, लेकिन हमारी सरकार काम कर रही है और स्थिति सुधारने के लिए कदम उठा रही है.”
खेलों को प्रोत्साहन देने की पहल
सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्धारण देते हुए कहा कि युवा, महिला, किसान और मजदूर का उत्थान देश के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है, ताकि गांवों और ढाणियों में छिपी हुई प्रतिभाओं को अवसर मिल सके और वे अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर सकें.
राहुल गांधी पर तंज
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, “आलू से सोना कैसे निकाला जाता है, यह हमें नहीं पता, लेकिन हम किसानों की प्यासी धरती को पानी देने का वादा करते हैं. जब धरती को पानी मिलेगा, तो वह खुद-ब-खुद सोना उगलेगी.”
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस बयान ने जहां राहुल गांधी को घेरा, वहीं पेपर लीक के मुद्दे पर भी उनकी सरकार की सफलता की ओर इशारा किया.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह से की मुलाकात
CM भजनलाल शर्मा आज बीलवा स्थित राधास्वामी सत्संग ब्यास केंद्र पहुंचे. यहां उन्होंने डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो के साथ आध्यात्मिकता, सामाजिक मूल्यों और समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने बाबा से आशीर्वाद लेते हुए समाज के उत्थान के लिए उनके योगदान को सराहा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें