Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जर्मनी और लंदन के 6 दिवसीय विदेश दौरे से रविवार को वापस लौट आए। जयपुर एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि उनकी सरकार पार्टी के संकल्प पत्र के हर वादे को पूरा करेगी और इस दौरे से राज्य में निवेश के नए अवसर आएंगे, जिससे राजस्थान में बड़ा बदलाव होगा। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान उन सपनों को पूरा करेगा जो हमने जनता के साथ मिलकर देखे हैं।

राजस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे
एयरपोर्ट से सीएम भजनलाल भाजपा दफ्तर पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने जो भी वादे किए हैं, उन्हें एक-एक करके पूरा किया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि राजस्थान जल्द ही नई ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने राज्य में पानी की समस्या के समाधान के लिए प्रधानमंत्री मोदी से बात की और बताया कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) जल्द ही उद्घाटन के लिए तैयार है।
कांग्रेस पर हमला
सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव के दौरान यमुना जल समझौते को रद्द करने की बात की थी, लेकिन यह केवल एक सपना ही रह गया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बिजली क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और 2 लाख 24 हजार करोड़ रुपये के समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। किसानों को दिन में बिजली देने का वादा 2027 तक पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार युवाओं से किए गए वादों को पूरा कर रही है। एक साल में 90 हजार नौकरियों की मंजूरी दी गई है, जो एक ऐतिहासिक कदम है। उपचुनावों पर बात करते हुए सीएम ने बताया कि भाजपा ने छह सीटों पर मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं और भाजपा सभी सीटों पर बड़े अंतर से जीत हासिल करेगी।
पढ़ें ये खबरें भी
- बोरे-बासी खिलाने के नाम पर 8 करोड़ खर्च : कांग्रेस ने दी स्वीकृति की सफाई, बीजेपी ने भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
- कार में मासूम के साथ गंदी हरकत: 3 साल की बच्ची को दो युवकों ने टॉफी का लालच देकर बैठाया, फिर जो किया…
- लोकायुक्त के लपेटे में RI: 30,000 की घूस लेते रंगेहाथ धराया, इस काम के बदले मांगी थी रिश्वत
- जानलेवा बना जन्मदिनः बर्थडे से लौट रहे थे पिता-पुत्र और पड़ोसी, रास्ते में मौत के मुंह में समा गए तीनों, जानिए कैसे गई जान…
- LSG vs DC IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत, लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हराया