Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन आज, 15 दिसंबर, को धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री का जन्म 15 दिसंबर 1966 को भरतपुर जिले के नदबई उपखंड के अटारी गांव में हुआ था। वह राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री हैं और पिछले एक साल से इस पद पर कार्यरत हैं।

गिरिराज महाराज के करेंगे दर्शन
अपने जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूजा-अर्चना के लिए डीग के पूछरी का लौठा मंदिर जाएंगे। इसके बाद वह मुकुट मुखारविंद और श्रीनाथजी मंदिर में भी दर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री पूछरी का लौठा गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री को डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी सहित कई नेताओं ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। डिप्टी सीएम बैरवा ने सोशल मीडिया पर लिखा, आपके दूरदर्शी नेतृत्व में बीते एक वर्ष में राजस्थान ने न केवल आर्थिक विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक समृद्धि के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व प्रगति की है। प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों, सदैव स्वस्थ रहें और आपका ओजस्वी एवं प्रेरणादायी मार्गदर्शन हम सभी को अनवरत प्राप्त होता रहे।
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की कामना करती हूं।
मुख्यमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में राजस्थान बीजेपी ने विशेष कार्यक्रमों की योजना बनाई है। प्रदेश की हर विधानसभा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा गौशालाओं में गायों को गुड़ और चारा खिलाने की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री अपने जन्मदिन पर डीग क्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य स्थानीय जनता के जीवन स्तर को सुधारना और क्षेत्र के विकास को गति देना है।
15 दिसंबर को ली थी मुख्यमंत्री पद की शपथ
भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके नेतृत्व में बीते एक वर्ष में राजस्थान ने आर्थिक, सामाजिक, और सांस्कृतिक क्षेत्रों में नई ऊंचाइयां छुई हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी उन्हें बधाई संदेश भेजे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ : नसबंदी के दौरान दो महिलाओं की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
- 3 महीने की बच्ची की मौत में लापरवाही: अस्पताल की जांच रिपोर्ट में मासूम के मामा को ही मार दिया, मानसी का नाम गायब, लल्लूराम डॉट कॉम ने उठाए सवाल तो पत्रकार के खिलाफ की शिकायत
- दोस्तों के साथ जिंदगी का आखिरी सफरः पेड़ से जा भिड़ी तेज रफ्तार कार, 1 युवक की मौत, 2 की हालत नाजुक
- Bihar Top News 09 november 2025: दूसरे चरण का रण थमा, तेजस्वी का शाह और मोदी पर तंज, यूपी-बिहार बॉर्डर सील, अश्विनी का तेजस्वी पर तीखा प्रहार, बिहार में गरजे सीएम मोहन, तेजस्वी का जन्मदिन बना सियासी संदेश, हरियाणा के सीएम का रोड शो, गिरते-गिरते बचे तेजस्वी यादव, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- भारत गोल्फ महोत्सव: अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी आजमाया हाथ, लेफ्टिनेंट जनरल ने नए टैलेंट निखारने की कही बात, 11 वीर नारियां हुईं सम्मानित
