Rajasthan News: प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लिया। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित अहम बैठक में उन्होंने आगामी मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव की तैयारियों का जायज़ा लेते हुए अधिकारियों को दो टूक निर्देश दिए भर्ती प्रक्रियाओं में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

समय-सीमा में पूरी हों भर्तियां
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि सभी भर्ती प्रक्रियाएं निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरी हों। उन्होंने कहा, प्रदेश के युवाओं का भविष्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पारदर्शी और तेज़ भर्ती प्रक्रिया के ज़रिए युवाओं को शीघ्र रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है।
युवा योजनाओं को जोड़ा जाएगा रोजगार उत्सव से
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राज्य सरकार की तमाम युवा कल्याण और स्वरोजगार योजनाओं को रोजगार उत्सव के साथ समन्वित किया जाए। ताकि पात्र युवाओं को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। इस आयोजन के माध्यम से न सिर्फ रोजगार के अवसर मिलेंगे, बल्कि युवाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
अधिकारियों को मिली सख्त चेतावनी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने साफ शब्दों में कहा कि अधिकारी इस पूरी प्रक्रिया में पूरी मुस्तैदी से काम करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह उत्सव युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सुनहरा अवसर साबित होगा। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का हर युवा आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बने।
पढ़ें ये खबरें
- पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा, फिर पत्नी को बुलाने की करने लगा जिद, देखें Video …
- CG News : एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में


