Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को 6 दिवसीय विदेश यात्रा से जयपुर लौटते ही प्रशासनिक मोर्चे पर सक्रिय हो गए। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में उन्होंने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट 2024 की तैयारियों पर चर्चा की। इस बैठक में अधिकारियों के साथ निवेश सम्मेलन की रणनीतिक योजना, कार्यान्वयन प्रक्रिया, और अपेक्षित परिणामों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।

मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि सरकार का उद्देश्य राजस्थान में रोजगार के नए और विविध अवसर पैदा करना, औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार करना और समावेशी विकास को प्रोत्साहित करना है। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट 2024 के माध्यम से राज्य में आर्थिक समृद्धि का नया अध्याय लिखा जाएगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छता अभियान पर चर्चा
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने एक अन्य बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और स्वच्छता ही सेवा अभियान की प्रगति पर चर्चा की। इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, और जिलों के कलेक्टर्स ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की भी समीक्षा की और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
“आपणो अग्रणी राजस्थान” के संकल्प के साथ, मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास और जनकल्याण से जुड़े सभी कार्यों को तेजी से पूरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
पढ़ें ये खबरें भी
- मुजफ्फरपुर में निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर नाजिर, रंगेहाथ हुआ गिरफ्तार
- MLA सैलरी बढ़ोतरी पर सियासी घमासान: जनता के गुस्से के आगे BJP-BJD एकजुट, फैसले पर पुनर्विचार की मांग
- ‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ उत्तराखण्ड के टीजर और पोस्टर का CM धामी ने किया विमोचन, कहा- डॉक्यूमेंट्री में सामूहिक प्रयास और
- पनागर लूटकांड: घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, हथियारबंद बदमाशों ने ज्वेलर्स संचालक पिता-पुत्र पर बरसाई थी गोलियां
- दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर लूट की कोशिश : बाइक सवार तीन बदमाशों ने होटल संचालक को ओवरटेक कर रोका, सोने की चेन और अंगूठी उतरवाने के दौरान शोर मचाने पर भागे लुटेरे


