Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता बाथरूम में फिसलने से घायल हो गए हैं. भरतपुर में मुख्यमंत्री के निवास पर उनके पिता के गिरने की सूचना मिलते ही मेडिकल टीम ने तत्काल उनके निवास पहुंची। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस के जरिए भरतपुर के आरबीएम अस्पताल ले जाया गया.
फिलहाल आरबीएम अस्पताल की मेडिकल टीम उनका उपचार कर रही है। पहले उनका सीटी स्कैन किया गया है जिसमें उनके दाएं हिस्से की पांच पसलियां टूटी पाई गई हैं. उन्हें इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया है. अभी उनकी हालत स्थिर है और जयपुर मेडिकल टीम से इस मामले पर बातचीत चल रही है.
बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का निवास भरतपुर के जवाहर नगर में है, जहां उनके पिता किशन स्वरूप और माता गोमती देवी रहती हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता के चोटिल होने की सूचना पर जिला कलक्टर डॉ.अमित यादव के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी आरबीएम अस्पताल पहुंचे और स्थिति के बारे में जानकारी ली.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rising Rajasthan Summit 2024: ग्लोबल बिजनेस एक्सपो में 100+ कंपनियों की भागीदारी, राजस्थान के औद्योगिक विकास पर होगा फोकस
- धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता यात्राः सांसद और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी पदयात्रा में हुए शामिल
- Bihar News: पटना की हवा हुई खराब, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा 393
- राजधानी के ये कैसे माता-पिता! 4 साल की बेटी को 40 हजार में बेचा
- जिंदगी पर लगा ‘ब्रेक’: पहाड़ी से जा टकराई कार, बहन और भांजे को छोड़ने जा रहे युवक की मौत, 2 घायल