Rajasthan News: प्रदेश में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 20 नवीन राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय खोले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाविद्यालय संचालन के लिए 200 पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
प्रत्येक राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय हेतु प्राचार्य शास्त्री का एक पद, सहायक आचार्य के 5 पद, पुस्तकालयाध्यक्ष, शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक, कनिष्ठ सहायक तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का एक-एक पद (कुल 10 पद) सृजित किया जाएगा। इस प्रकार 20 महाविद्यालयों के लिए कुल 200 पद सृजित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।
इन महाविद्यालयों में स्वीकृत पद
क्र.सं. जिला विधानसभा महाविद्यालय का नाम
1. बूंदी बूंदी राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, बूंदी
2. बारां बारां-अटरू राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, बारां
3. करौली करौली राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, करौली
4. जालोर सांचौर राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, सिवाडा चौहान
5. जैसलमेर जैसलमेर राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, जैसलमेर
6. बाड़मेर बाड़मेर राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, बाड़मेर
7. श्रीगंगानगर श्रीगंगानगर राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, श्रीगंगानगर
8. झालावाड़ खानपुर राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, रटलाई
9. हनुमानगढ़ सागरिया राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, साबूवाना (टिब्बी
10. नागौर नागौर राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, मारवाड (मूण्डवा)
11. भीलवाड़ा सहाड़ा राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, हमीरगढ़
12. जयपुर दूदू राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, नारेडा
13. पाली मारवाड़ जंक्शन राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, जोजावर
14. चित्तौड़गढ़ निम्बाहेड़ा राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, कारूंडा
15 भीलवाड़ा माण्डल राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, माण्डल
16 हनुमानगढ़ नोहर राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, रायसिंहपुरा
17. नागौर डीडवाना राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, डीडवाना
18. टोंक निवाई पीपलू राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, गलोद
19 सिरोही सिरोही राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, सिरोही
20. प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, प्रतापगढ़
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Samantha Ruth Prabhu के पिता के निधन के बाद वायरल हो रहा उनका पोयम, बेटी के तलाक पर हो गए थे इमोशन …
- महिलाओं को उनके अधिकार और कल्याणकारी योजनाओं की महिलाओं को दें जानकारी, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान कही ये बात…
- विश्व बैंक के अधिकारियों से मिले मुख्यमंत्री भगवंत मान, आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए मांगा सहयोग
- सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में महिलाएं भी हुई शामिल, घर-घर जा कर लगाए ‘हिंदू जाग जाओ भगवा लहराओ’ के नारे
- इंदौर में शिक्षाविद सम्मेलन में शामिल हुए उच्च शिक्षा मंत्री, बोले- भारत ने हमेशा विश्व का मार्गदर्शन किया, पूछा- तुलसी के पास दिया क्यों लगाते हैं