Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा कैबिनेट के विस्तार को लेकर अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि ‘जनता में अब निराशा व्याप्त होने लगी है, क्योंकि राजस्थान की जनता ने 3 दिसंबर को BJP को स्पष्ट जनादेश दे दिया है। मगर 22 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं हुआ है, जिससे शासन संचालन में ठहराव की स्थिति आ गई है।
उन्होंने आगे कहा कि मंत्रिमंडल गठन में देरी से हर विभाग असमंजस की स्थिति में है। जनता देख रही है कि अपनी समस्याओं के समाधान के लिए किन मंत्रियों के पास जाए. जल्द से जल्द मंत्रिमंडल गठन होना चाहिए जिससे सरकार का कामकाज सुचारू रूप से चल सके।
उन्होंने यह भी कहा कि ‘मीडिया के माध्यम से ये भी जानकारी में आया है कि चिरंजीवी योजना में निजी अस्पतालों द्वारा इलाज नहीं किया जा रहा है। वर्तमान सरकार को हमारी सरकार की योजनाओं को लेकर भी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए जिससे जनता को परेशानी ना हो एवं कोई नई व्यवस्था लागू होने तक पूर्ववत व्यवस्था चालू रखनी चाहिए।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 9th क्लास की छात्रा ने किले से लगाई मौत की छलांग, घर से कोचिंग के नाम पर निकली, फिर उठा लिया खौफनाक कदम
- सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे युवक, अचानक कुछ ऐसा हुआ कि काल के गाल में समा गईं तीन जिंदगी
- Bihar News: पड़ोस की लड़की से था लव अफेयर, घर बुलाकर कर दी…
- धनंजय मुंडे की बढ़ी मुश्किलें, बीड सरपंच मर्डर केस के बाद अब इस मामले में कोर्ट से लगा झटका
- अच्छी याददाश्त के लिए बच्चों को जरूर सिखाएं ये 5 मंत्र, एकाग्रता के साथ बढ़ेगा ज्ञान..