Rajasthan News: प्रदेश में लगातार आंधी और बारिश का कहर जारी है। शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन बारिश का कहर कई जिलों में दिखा। कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में तूफानी बारिश से जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। अब तक प्रदेश में 15 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
राज्य के कई जिलों में आंधी, तूफान व बारिश से हुए नुकसान को देखते हुए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम अशोक गहलोत ने सभी मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
बता दें कि बारिश से आई तबाही के चलते टोंक जिले में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इस जिले में 12 लोगों की मौत हो गई। इस संबंध में टोंक विधायक सचिन पायलट ने गुरुवार को ही आपदा राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल को मृतकों को मुआवजा देने की मांग करते हुए पत्र लिखा था।
बता दें कि प्रदेश में बीते शुक्रवार को आए तूफान में 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। इससे कई इलाकों में बिजली चली गई और सैकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए।
क्या कहा सीएम ने
सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश के कई जिलों में आए आंधी, तूफान व बारिश से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। राज्य सरकार पीड़ितों की हरसंभव सहायता करेगी। इस आपदा में जान गंवाने वाले सभी मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करता हूं। सभी मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- SSF जवान के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता का ऐलान, सड़क हादसे में हुई थी मौत
- MP में 2 लाख 70 हजार पदों पर होगी भर्ती: CM डॉ. मोहन यादव ने की घोषणा, बोले- जब तक युवा को काम नहीं, तब तक हमें आराम नहीं
- महेश्वर में कैबिनेट बैठक पर कांग्रेस का तंज, भगवान के दर्शन करने जा रहे या पिकनिक मनाने? BJP बोली- यह कांग्रेस की विधर्मी सरकार नहीं जो IIFA कराए
- CGPSC घोटाला: एसके गोयल के बेटे-बहु सहित 3 को कोर्ट ने CBI रिमांड पर भेजा
- महाकुंभ विशेषः कुंभ और महाकुंभ में क्या है अंतर, जानिए योगी भक्त ने आखिर क्या बताया?