Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजधानी दिल्ली पहुंचकर भाजपा संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ लंबी मंत्रणा की. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच राज्य सरकार और पार्टी संगठन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है.
सीएम शर्मा सोमवार सुबह दिल्ली आए और सीधे भाजपा संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मंत्रणा करने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचे. जहां दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे से भी ज्यादा समय तक प्रदेश से जुड़े विभिन्न मसलों पर वार्ता हुई. इसमें सरकार और पार्टी संगठन से जुड़े मामले शामिल हैं. इसमें राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए संभावित प्रत्याशी के नाम को लेकर चर्चा हुई.
साथ ही प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की रणनीति पर भी बात हुई. इसी प्रकार माना जा रहा है कि सीएम शर्मा ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके किरोड़ीलाल मीणा को लेकर भी मंथन हुआ. असल में, अभी तक किरोड़ीलाल मीणा का इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है. जबकि वह अपनी बात पर अभी भी अड़े हुए है हैं. इसी बीच, विधानसभा उपचुनाव की घोषणा जल्द ही होने की संभावना है. जिससे पार्टी नेतृत्व में और संशय बना हुआ है.
नटवर सिंह की अंत्येष्टि में हुए शामिल
दिल्ली दौर के दौरान सीएम शर्मा सोमवार को यहां पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह की अंत्येष्टि में भी शामिल हुए. जिनका निधन लंबी बीमारी के बाद बीती दस अगस्त को गुरुग्राम के एक नामी अस्पताल में देहांत हो गया था. स्वर्गीय नटवर सिंह का दाह संस्कार नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर किया गया. इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे. जिन्होंने नटवर सिंह के परिवारजनों को दुख की इस घड़ी में सांत्वना भी दी.
ये खबरें भी पढ़ें
- CG-Punjab News: ‘7 दिनों के भीतर पेश करें कैंसर के इलाज से जुड़ा दस्तावेज, नहीं तो 850 करोड़ की क्षतिपूर्ति का दावा’
- Rajasthan News: मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की तबीयत बिगड़ी, SMS अस्पताल किया गया भर्ती
- पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ का संजय राउत को जवाब, कहा- सुप्रीम कोर्ट को कौन सा केस सुनना चाहिए, यह नेता नहीं, CJI तय करेंगे
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लंदन में निवेशकों के साथ की वन-ऑन-वन मीटिंग्स, प्रदेश के विकास के लिए रखी ठोस नींव
- Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई इलाकों में घना कोहरा, माउंट आबू में पारा 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे