Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए कि आमजन की परिवेदनाओं का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक के कार्यालयों में औचक निरीक्षण किए जाएं।
मुख्यमंत्री शनिवार को जोधपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में संभागस्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने की दिशा में ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ के संकल्प को पूरा करने के लिए सभी को मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने नियमित रूप से जन सुनवाई करनेे व मॉनिटरिंग कर फीडबैक लेने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने संभाग में बिजली तथा पेयजल आपूर्ति की स्थिति, चिकित्सा सुविधाओं, जल जीवन मिशन की प्रगति, विकसित भारत संकल्प यात्रा, कानून-व्यवस्था तथा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं की समीक्षा की।
चिकित्सकीय सुविधाओं में विस्तार हमारी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला अस्पतालों, सीएचसी एवं पीएचसी में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने समय-समय पर अस्पतालों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सक निरंतर मरीजों व उनके परिजनों से संवाद स्थापित करें, जिससे सुविधाओं को बेहतर किया जा सके।
गुणवत्ता के साथ करवाए जाएं निर्माण कार्य
भजनलाल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख विकास प्रोजेक्ट्स के संबंध में कहा कि इन विकास कार्यों से आमजन की आवश्यकताओं की पूर्ति होती है, इसलिए इनमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए इन्हें समय से पूरा किया जाए।
पर्याप्त बिजली आपूर्ति हो सुनिश्चित
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति राज्य सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कृषि उपभोक्ताओं के लिए रबी सीजन में सुचारू रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने समय से घरेलू व कृषि बिजली कनेक्शनों को जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली छीजत को कम करने के लिए जिला प्रशासन आपसी समन्वय के साथ कार्य योजना बनाकर इसे पूरा करें।
जल जीवन मिशन के प्रोजेक्टस को समय से करें पूरा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल-हर घर नल सपने को साकार करने के लिए चल रहे प्रोजेक्टस को गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ पूरा करे। उन्होंने कहा कि इन प्रोजेक्टस का औचक निरीक्षण भी किया जाये। साथ ही अवैध कनेक्शन व पानी की चोरी को रोकने के लिए प्रभावी निगरानी कर ठोस कार्यवाही करें।
अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी रखें
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अवैध खनन के खिलाफ चलाये गये राज्यव्यापी अभियान का सकारात्मक परिणाम सामने आया है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस, खनन विभाग व जिला प्रशासन आपसी समन्वय के साथ सख्त कार्यवाही जारी रखें।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: 75 साल की महिला से 19 वर्ष के युवक ने किया दुष्कर्म, फिर…
- जुए के फड़ पर खाकी का छापा: पुलिस ने 7 जुआरियों को दबोचा, कैश समेत 2 लाख का माल जब्त
- बागेश्वर धाम में बनेगा कैंसर हॉस्पिटल: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने PM मोदी को दिया भूमिपूजन का निमंत्रण, ‘मोक्ष’ वाले बयान पर कह दी ये बड़ी बात
- रफ्तार, हादसा और हड़कंपः अर्टिका और स्कार्पियो के बीच जोरदार भिड़ंत, मची चीख-पुकार, इस हाल में मिले 5 लोग…
- ‘8 फरवरी का इंतजार…’, एग्जिट पोल को AAP ने नकारा, सौरभ भारद्वाज बोले- 2015 और 2020 में भी यही दिखाया…