Rajasthan News: उदयपुर के एक होटल में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां एक विशाल कोबरा सांप और उसके 18 बच्चे एक साथ देखे गए। मामला होटल परिसर के बगीचे का है, जहां कबाड़ में छिपे इन सांपों की मौजूदगी की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

जब रेस्क्यू टीम ने पुराने कबाड़ को हटाया, तो सामने का नज़ारा देखकर हर कोई दंग रह गया। एक तरफ विशाल कोबरा सांप फुफकार रहा था, दूसरी ओर उसके 18 बच्चे आसपास मौजूद थे। होटल के स्टाफ के होश उड़ गए, और कुछ लोग डर के मारे वहां से दूर भाग गए।
सुरक्षित रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा गया
रेस्क्यू टीम ने कोबरा और उसके सभी बच्चों को सुरक्षित तरीके से पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया। टीम में मौजूद डॉक्टर चमन सिंह चौहान के मुताबिक, कोबरा एक बार में 12 से 20 अंडे देता है और ये बच्चे हाल ही में अंडों से निकले थे।
एक अलग तरह का नज़ारा
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि कोबरा ने किसी भी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया। आम धारणा है कि कोबरा कई बार अपने बच्चों को खा जाता है, लेकिन इस मामले में उसने उल्टा उनके आसपास मौजूद रहकर उनकी हिफाज़त की।
रेस्क्यू टीम की अपील
वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर ने लोगों से साफ कहा है अगर कहीं कोई वन्यजीव दिखे, तो खुद से छेड़छाड़ या पकड़ने की कोशिश न करें। ऐसी किसी भी स्थिति में तुरंत वन विभाग या रेस्क्यू टीम को सूचना दें, ताकि जानवर और इंसान दोनों सुरक्षित रहें।
पढ़ें ये खबरें
- ENG vs IND 4th Test: हार से किस्मत.. जिस खिलाड़ी का डेब्यू कराने वाले थे शुभमन गिल, वो चौथे टेस्ट से अचानक हो गया बाहर
- Bihar Elections : बिहार में चढ़ गया चुनावी पारा, कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस व राजद जारी कर रहे नए- नए कार्टून
- सभी 24 घंटे अलर्ट रहें… आपदा प्रबंधन तंत्र को सक्रिय रखें, जान माल के नुकसान…
- दर्दनाक हादसा: पानी की टंकी गिरने से 6 साल के मासूम की मौत, नगर परिषद की लापरवाही पर लोगों का भड़का आक्रोश
- सपनों में देवी-देवता दिखें? जानिए इसका आध्यात्मिक अर्थ और क्या करना चाहिए इसके बाद