Rajasthan News: उदयपुर के एक होटल में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां एक विशाल कोबरा सांप और उसके 18 बच्चे एक साथ देखे गए। मामला होटल परिसर के बगीचे का है, जहां कबाड़ में छिपे इन सांपों की मौजूदगी की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

जब रेस्क्यू टीम ने पुराने कबाड़ को हटाया, तो सामने का नज़ारा देखकर हर कोई दंग रह गया। एक तरफ विशाल कोबरा सांप फुफकार रहा था, दूसरी ओर उसके 18 बच्चे आसपास मौजूद थे। होटल के स्टाफ के होश उड़ गए, और कुछ लोग डर के मारे वहां से दूर भाग गए।
सुरक्षित रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा गया
रेस्क्यू टीम ने कोबरा और उसके सभी बच्चों को सुरक्षित तरीके से पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया। टीम में मौजूद डॉक्टर चमन सिंह चौहान के मुताबिक, कोबरा एक बार में 12 से 20 अंडे देता है और ये बच्चे हाल ही में अंडों से निकले थे।
एक अलग तरह का नज़ारा
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि कोबरा ने किसी भी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया। आम धारणा है कि कोबरा कई बार अपने बच्चों को खा जाता है, लेकिन इस मामले में उसने उल्टा उनके आसपास मौजूद रहकर उनकी हिफाज़त की।
रेस्क्यू टीम की अपील
वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर ने लोगों से साफ कहा है अगर कहीं कोई वन्यजीव दिखे, तो खुद से छेड़छाड़ या पकड़ने की कोशिश न करें। ऐसी किसी भी स्थिति में तुरंत वन विभाग या रेस्क्यू टीम को सूचना दें, ताकि जानवर और इंसान दोनों सुरक्षित रहें।
पढ़ें ये खबरें
- UP में ईवी उत्पादन को विस्तार देगा TATA समूह, नए मॉडलों के विकास पर भी चल रहा काम
- राजधानी में ‘फिल्म धुरंधर’ के शो के दौरान हंगामा: बीच में रोकनी पड़ी मूवी, वीडियो वायरल
- छत्तीसगढ़ : अब तक 87 लाख टन धान की खरीदी, किसानों को 7 हजार 771 करोड़ का हो चुका भुगतान, 1.93 लाख टन अवैध धान भी जब्त
- जबलपुर में इलाज के नाम पर लोगों को पढ़ाई जा रही बाइबल! विश्व हिंदू परिषद ने घर पर बोला धावा, धर्मांतरण का लगाया आरोप
- UP में टूरिज्म बूम : टाटा समूह के ताज, विवांता और सिलेक्शन्स ब्रांड के होटल्स के बड़े विस्तार की तैयारी


