Rajasthan News: देश के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण एक बार फिर प्रदेश सहित उदयपुर में सर्द लहर का प्रभाव देखने को मिला. दो दिन पूर्व पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुई बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी थी.
वहीं, ठंडी हवाएं चलने से दोपहर में भी सर्द अहसास बना हुआ है. इससे लोग फिर से गर्म कपड़ों में लिपटे दिखाई दे रहे हैं. सर्द हवाओं के कारण तापमान में भी गिरावट आई है. इधर, मौसम विभाग ने अब अगले कुछ दिन शुष्क रहने के साथ ही फिर से गर्मी बढ़ने की संभावना जताई है.
रात का पारा 9.2 डिग्री सेल्सियस पर
उदयपुर में मंगलवार को सुबह से धूप खिली रही लेकिन ठंडी हवाओं के कारण मौसम सर्द बना रहा. लोगों को फिर से धूप अच्छी लगी. तापमान की बात करें तो सोमवार का अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री से. रहा. इसमें दो दिन में 8.6 डिग्री से. की गिरावट आई. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 18.2 डिग्री से. से गिरकर 9.2 दर्ज किया गया. इसमें 9.0 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- हाथों की सफाई तो देखिए… नौकरानी ने 14 लाख के जेवरात किए पार, फिर एक चूक ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे
- चलती गाड़ी बनी आग का गोलाः अचानक धू-धू कर जल उठी THAR, जानिए फिर चालक का क्या हुआ?
- Delhi Election Voting: दिल्ली में शाम 5 बजे तक 57.70% वोटिंग, सबसे ज्यादा नार्थ-ईस्ट में 63.83% मतदान
- Bihar News: मूर्ति विसर्जन के दौरान 4 युवक डूबे, SDRF ने किया रेस्क्यू , एक ही हालत गंभीर
- Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली में फिर AAP सरकार या BJP करेगी कमाल, कांग्रेस का ‘पंजा’ करेगी खेल? थोड़ी देर में एग्जिट पोल के नतीजे