Rajasthan News: देश के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण एक बार फिर प्रदेश सहित उदयपुर में सर्द लहर का प्रभाव देखने को मिला. दो दिन पूर्व पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुई बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी थी.
वहीं, ठंडी हवाएं चलने से दोपहर में भी सर्द अहसास बना हुआ है. इससे लोग फिर से गर्म कपड़ों में लिपटे दिखाई दे रहे हैं. सर्द हवाओं के कारण तापमान में भी गिरावट आई है. इधर, मौसम विभाग ने अब अगले कुछ दिन शुष्क रहने के साथ ही फिर से गर्मी बढ़ने की संभावना जताई है.
रात का पारा 9.2 डिग्री सेल्सियस पर
उदयपुर में मंगलवार को सुबह से धूप खिली रही लेकिन ठंडी हवाओं के कारण मौसम सर्द बना रहा. लोगों को फिर से धूप अच्छी लगी. तापमान की बात करें तो सोमवार का अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री से. रहा. इसमें दो दिन में 8.6 डिग्री से. की गिरावट आई. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 18.2 डिग्री से. से गिरकर 9.2 दर्ज किया गया. इसमें 9.0 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- और 2 मासूमों की उखड़ी सांसेंः झांसी अग्निकांड में जुड़वा बच्चियों की मौत, आंकड़ा 10 से बढ़कर पहुंचा 12, शव देखते ही बिलख पड़ा परिवार
- खाद की कालाबाजारी: व्यापारी के गोदाम में मिले 1500 बोरी उर्वरक, आखिर किसकी शह पर चला रहा था भंडारण का खेल?
- बांधवगढ़ अभयारण्य में 11 हाथियों के मौत का मामला, पूरा स्टाफ बदलने की तैयारी में वन विभाग, कवायद तेज
- ऐसे भी हैं मंत्रियों के अंदाज… तुलसी सिलावट ने ठेले वाले से खरीदी सब्जी तो धर्मेंद्र सिंह लोधी ने क्रिकेट मैच में लगाए छक्के-चौके, देखें VIDEO
- फिर बिगड़ी Govinda की तबीयत : रोड शो के दौरान अचानक के सीने में उठा दर्द, अस्पताल में हुए भर्ती …