Rajasthan News: जयपुर. जयपुर शहर में अपराध और अपराधी पर अंकुश लगाने के लिए लगने वाली रात्रि नाकाबंदी और गश्ती दल का पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने डिकॉय ऑपरेशन किया. कमिश्नर जोसफ ने मंगलवार रात 12 बजकर 10 मिनट पर दो कारों की नाकाबंदी करवा दी. यह नाकाबंदी रात करीब दो बजे तक चली. कमिश्नर ने दोनों कारों में सादा वर्दी में पुलिसकर्मी बैठा दिए थे और खुद उस कार का पीछा कर रहे थे.
कार का पीछा कर रही एक कार में खुद कमिश्नर जोसफ और पीछा कर रही दूसरी कार में एडिशनल कमिश्नर द्वितीय कुंवर राष्ट्रदीप चल रहे थे. कारों ने तेज रफ्तार में दो घंटे के अंतराल में 10 थाना इलाके में लगे नाकाबंदी प्वाइंट पार कर लिए. इसके बाद लालकोठी थाना इलाके में लगे नाके पर पुलिस ने कार को रुकवा लिया.
कमिश्नर के आदेश पर रवाना हुई कार आमेर, महेश नगर, बस्सी, मानसरोवर, शिप्रापथ, सोडाला, करणी विहार और भांकरोटा सहित कई थाना क्षेत्रों से होकर गुजर गई. ऐसे में इन थानों के प्रभारी सैकण्ड अफसर और इन थानों के नाकाबंदी प्रभारी समेत जाब्ते को बुलाया गया. कमिश्नर ने इन सभी को भविष्य में बेहतर नाकाबंदी के निर्देश दिए. बताया जा रहा है कि आगे भी इस तरह से डिकॉय कराया जा सकता है. यदि उसमें कोई खामी पाई तो सख्त कार्रवाई होगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RAIPUR BREAKING: राजधानी में डबल मर्डर से फैली सनसनी, बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू से गोदकर की हत्या, तलाश में जुटी पुलिस
- मातम में बदली खुशियां : हार्ट अटैक से दूल्हे की मौत, बारात से पहले उठी अर्थी
- जसवंत सिंह हत्याकांड: हत्यारों ने डबरा में की थी शॉपिंग, फायरिंग के बाद भागे पंजाब, ड्राइवर के अकाउंट में कनाडा से ट्रांसफर हुआ था पैसा
- Train Cancelled: भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, इन गाड़ियों का बदला रूट, यहां देखिए पूरी लिस्ट
- CG BREAKING: नवा रायपुर के बिजली सब स्टेशन में भीषण आग से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियां, काबू पाने की कोशिश जारी