Rajasthan News: कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कोचिंग संस्थानों को माफिया करार देते हुए उनपर कानूनी डंडा चलाने पर जोर दिया। इस मामले में अब प्रदेश की जनता से सुझाव लिए जाएंगे। बता दें कि कोटा में कोचिंग कर रहे छात्रों में सुसाइड की बढ़ रही घटनाओं को लेकर अशोक गहलोत सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है।

बता दें कि कल कैबिनेट की मीटिंग में कोचिंग संस्थानों में बच्चों के सुसाइड मामले पर चर्चा की गई। कैबिनेट की बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बच्चों के सुसाइड के मामलों से पूरा राजस्थान चिंतित है। अब बच्चों के सुसाइड मामले पर सुझाव के लिए बनी कमेटी 4 सितंबर को कोटा जाएगी। जहां कोचिंग संचालकों और अभिभावकों से चर्चा करेगी।

खाचरियावास ने कहा कि सरकार जल्द एक क्राइटेरिया तय करेंगी जिसमें कोचिंग संस्थानों में छात्रोंं के एडमिशन की उम्र तय होगी। खाचरियावास ने कहा कि कोचिंग संस्थानों को ऐसी बिल्डिंग बनानी चाहिए, जिसमें जाल लगे हो और बच्चे कूद कर आत्महत्या नहीं कर सके।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें