Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मणिपुर पर नहीं बोल रहे। उन्होंने कहा कि मणिपुर के घटनाक्रम पर 77 दिन हो गए हैं, एक पूरे राज्य में आग लग रही है, मगर उन्होंने राजस्थान के बारे में बयान दिया।

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि पीएम का बयान राजस्थान के स्वाभिमान पर चोट है। मणिपुर पर बयान देते वक्त उन्होंने राजस्थान का जिक्र किया, यह राजस्थान के स्वाभिमान पर चोट है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा मणिपुर में बीजेपी की सरकार है। अगर वहां कांग्रेस की सरकार होती, तो आप कल्पना कीजिए कि यह लोग क्या–क्या करते?

क्या कहा था पीएम मोदी ने

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘अपने राज्यों में कानून व्यवस्था को और मजबूत करें। घटना चाहे राजस्थान की हो, छत्तीसगढ़ की हो या मणिपुर की हो, हम राजनीतिक विवाद से ऊपर उठकर कानून व्यवस्था और नारी के सम्मान का ध्यान रखें। किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें