Rajasthan News: भरतपुर के राजकीय जनाना अस्पताल में बीती रात एक नवजात लड़की मिली। ऐसी जानकारी मिल रही है कि बच्ची का जन्म करीब 3 दिन पहले ही हुआ है। बच्ची के पास एक लिखा हुआ पत्र मिला है जिसके साथ दूध की बोतल रखी हुई मिली है। महिला ने लेटर में लिखा है कि उसकी 6 बेटियां हो गई हैं इसलिए उसकी सास उसे परेशान करती है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पत्र में क्या लिखा है?
लेटर में लिखा है कि, “मुझ पर 6 लड़कियां हो गई हैं। मेरी सास परेशान करती है, इसलिए यह कदम उठाया है। मेरी बेटी को पाल लो तुम्हारा एहसान होगा, मुझे माफ़ कर दो।” बिल्डिंग के पास रामवीर जो प्रसुता के साथ आया था वहां से गुजर रहा था तभी उसने बच्ची के रोने की आवाज सुनी लेकिन बच्ची के परिजनों का कुछ पता नहीं लगा।
नवजात बच्ची मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, और बच्ची को तुरंत जनाना अस्पताल लेकर जाया गया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजाराम भुतोली ने बताया कि बच्ची के परिजनों का पता लगाया जाएगा। अगर पता नहीं चला तो कानूनी प्रक्रिया करके किसी व्यक्ति को गोद दिया जाएगा।
डॉक्टर हिमांशु के अनुसार एक बच्ची को जनाना अस्पताल परिसर मिली है वह करीब 2 किलो की है। बच्ची को बिना ऑक्सीजन के रखा गया है। उसकी सभी जांचें करवाई गईं हैं। बच्ची को कोई इंफेक्शन मिलता है तो उसे ट्रीटमेंट दिया जाएगा। बच्ची को दूध पिलाना शुरू कर दिया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर नया एटीसी टॉवर बनकर तैयार, जनवरी से होगा शुरू, जानिए इसकी खासियत
- UP वासियों सावधान हो जाइए…पड़ने वाली है हड्डियों को गला देने वाली ठंड, फेंगल तूफान के कारण इन इलाकों में लुढ़केगा पारा
- MP Morning News: जर्मनी प्रवास पर रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, शिवपुरी की घटना का सीएम ने लिया संज्ञान, इंदौर में यूरेशियन ग्रुप की बैठक का आज तीसरा दिन
- Bihar Weather: कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा बिहार, आने वाले दिनों में और गिरेगा तापमान
- 28 नवंबर महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन