Rajasthan News: भरतपुर के राजकीय जनाना अस्पताल में बीती रात एक नवजात लड़की मिली। ऐसी जानकारी मिल रही है कि बच्ची का जन्म करीब 3 दिन पहले ही हुआ है। बच्ची के पास एक लिखा हुआ पत्र मिला है जिसके साथ दूध की बोतल रखी हुई मिली है। महिला ने लेटर में लिखा है कि उसकी 6 बेटियां हो गई हैं इसलिए उसकी सास उसे परेशान करती है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पत्र में क्या लिखा है?
लेटर में लिखा है कि, “मुझ पर 6 लड़कियां हो गई हैं। मेरी सास परेशान करती है, इसलिए यह कदम उठाया है। मेरी बेटी को पाल लो तुम्हारा एहसान होगा, मुझे माफ़ कर दो।” बिल्डिंग के पास रामवीर जो प्रसुता के साथ आया था वहां से गुजर रहा था तभी उसने बच्ची के रोने की आवाज सुनी लेकिन बच्ची के परिजनों का कुछ पता नहीं लगा।
नवजात बच्ची मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, और बच्ची को तुरंत जनाना अस्पताल लेकर जाया गया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजाराम भुतोली ने बताया कि बच्ची के परिजनों का पता लगाया जाएगा। अगर पता नहीं चला तो कानूनी प्रक्रिया करके किसी व्यक्ति को गोद दिया जाएगा।
डॉक्टर हिमांशु के अनुसार एक बच्ची को जनाना अस्पताल परिसर मिली है वह करीब 2 किलो की है। बच्ची को बिना ऑक्सीजन के रखा गया है। उसकी सभी जांचें करवाई गईं हैं। बच्ची को कोई इंफेक्शन मिलता है तो उसे ट्रीटमेंट दिया जाएगा। बच्ची को दूध पिलाना शुरू कर दिया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य सीहोर’: लल्लूराम डॉट कॉम और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, कलेक्टर बोले- भोपाल की तरह करेंगे जिले का डेवलपमेंट
- कौन है कातिल? मालिक के झूठे इल्जाम से दिमाग पर ऐसा असर पड़ा कि हमेशा के लिए खामोश हो गया अमरेंद्र, दो दिन पहले ही उत्तराखंड से लौटा था युवक
- RPF Latest News: लोडेड पिस्टल लगाकर रेलवे स्टेशन में घुम रहा था युवक, रायपुर का युवक गिरफ्तार
- एमपी-एमएलए कोर्ट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज, अब उठाएंगे ये कदम…
- DGP से खास बातचीत: IPS अरुण देव गौतम ने किया पदभार ग्रहण, जानिए छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने सहित कानून व्यवस्था को लेकर क्या कहा ?