Rajasthan News: राज्य सरकार बेहतर मानवीय जीवन के साथ बेहतर वन्य जीवन के प्रबंधन के लिए संकल्पित है। इसी दिशा में वन एवं पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा लगातार प्रयास किये जा है। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल ने बताया की पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वेटलैंड्स के संरक्षण एवं एकीकृत प्रबंधन के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राज्य के 19 ज़िलों में कुल 44 अधिसूचित वेटलैंडस की सूची जारी की गयी है।
जिसके अंतर्गत बारां ज़िले मे सर्वाधिक 12 वेटलैंडस होंगे। उन्होंने कहा कि 44 वेटलैंड्स से राज्य में पारिस्थिकीय तंत्र सुद्रण होगा एवं वन्यजीवों के लिए बेहतर खाद्य श्रंखला उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया कि पृथ्वी की किडनी के रूप पहचाने जाने वाले वेटलैंड्स प्राकृतिक संतुलन को बनाये रखने के साथ पर्यावरण संरक्षण एवं जल संचयन व शुद्धिकरण में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है।
पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में अब कुल 44 अधिसूचित आर्द्रभूमि (वेटलैंड्स) क्षेत्र होंगे। जिनके अंतर्गत बारां ज़िले में एकलेरा सागर, कोटरापार तालाब, बेथाली डैम, हिंगलोत डैम,उतावली डैम,सेहरोल डैम,गरड़ा तालाब,नियाना तलाई,नाहरगढ़,तेजा जी की तलाई,पुष्कर तालाब,ल्हासी डैम, बीकानेर जिला अंतर्गत देवी कुंड सागर एवं सूरसागर, बूंदी जिला अंतर्गत नवल सागर लेक, चित्तौडग़ढ़ ज़िले में मंगलवाड़ तालाब, किशन कारेरी,बड़वई लेक,गम्भीरी डैम, डूंगरपुर ज़िले में साबेला तालाब, जोधपुर जिला अंतर्गत कायलाना व सूरपुरा,कोटा अंतर्गत पक्षी विहार केनवास,किशोर सागर, हनोतिया, नागौर ज़िले में डीडवाना (खाल्दा), पाली ज़िले में लखोटिया तालाब एवं लोरडिया तालाब, राजसमंद जिला अन्तर्गत राज्यावास एवं राघव सागर, सीकर ज़िले में रेवासा, टोंक ज़िले में बुद्धसागर,बीसलपुर ,चंदलाई,मोतीसागर,गलवानिया,टोरडी सागर, उदयपुर ज़िले में मेनार तालाब वेटलैंड काम्प्लेक्स, भीलवाड़ा ज़िले में चावण्डिया, प्रतापगढ़ ज़िले में केसरियावाड़, सिरोही ज़िले में लाखेराव तालाब, अजमेर ज़िले में बड़ा तालाब, जालोर ज़िले में रनखार, झालावाड़ ज़िले में बड़बेला तालाब शामिल है।
ये गतिविधियां रहेगी प्रतिबंधित
अधिसूचना के अनुसार आर्द्रभूमि क्षेत्र एवं आस पास के क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण पर रोक रहेगी तथा किसी भी प्रकार का नया उद्योग स्थापित करने एवं मौजूदा उद्योगों के विस्तार पर प्रतिबंध रहेगा। इसी के साथ, ठोस, खतरनाक व ई- अपशिष्ट पदार्थों के संग्रहण एवं निष्कासन पर प्रतिबंध रहेगा। मछलियों एवं माइग्रेटरी पक्षियों को आमजन द्वारा दिए जाने वाले खाद्य पदार्थों पर प्रतिबंध रहेगा। वाणिज्यिक खनन, पत्थर उत्खनन के साथ क्रशिंग इकाइयों पर भी प्रतिबंध रहेगा। किसी भी प्रकार के शिकार पर प्रभावी रोक रहेगी। आर्द्रभूमि के क्षेत्र एवं क्षमता को कम करने वाली गतिविधियों सहित प्रदूषण उत्सर्जन करने वाली समस्त वाणिज्यिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। साथ ही किसी भी प्रकार की भूजल निकासी प्रतिबंधित होगी।
नियमित रहेंगी ये गतिविधियां
अधिसूचना के अनुसार वेटलैंड्स क्षेत्र में मछली पालन,नावों का संचालन,डिसिल्टिंग,अस्थायी निर्माण, विशेष उद्देश्य के लिए पानी की निकासी की जा सकेगी।
क्या होते है वेटलैंड (आर्द्रभूमि)
“किडनी ऑफ़ द लैंडस्केप” एवं बायोलॉजिकल सुपरमार्केट” के नाम से पहचाने जाने वाली ऐसी नम एवं दलदली भूमि,जो वर्ष भर आंशिक रूप से या पूर्णतः जल से भरा रहता है। वेटलैंड्स वो पारिस्थितिकीय तंत्र हैं जो बाढ़ के दौरान जल के आधिक्य का अवशोषण कर लेते हैं जिससे कि मानवीय आवास वाले क्षेत्र जलमग्न होने से बच जाते हैं। इतना ही नहीं ‘कार्बन अवशोषण’ व ‘भू-जल स्तर’ मे वृद्धि जैसी महत्त्वपूर्ण भूमिकाओं का निर्वहन कर वेटलैंड्स पर्यावरण संरक्षण में अहम् योगदान देते हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- प्यार के लिए खुद किडनैप हो गईं लड़कियांः घर से निकलने के बाद अचानक हो गईं थी गायब, फोन कर बोलीं- पापा ऑटो वाला कहीं और ले जा रहा है…, पुलिस ने 48 घंटे में 2 हजार किमी दूर जाकर खोज निकाला
- अब खतरे से बाहर हैं Saif Ali Khan, सफल रही सर्जरी, यहां जानें उनका लेटेस्ट हेल्थ अपडेट …
- Delhi BJP Candidates Full List: बीजेपी प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी, 9 उम्मीदवारों का ऐलान, अब तक 68 सीटों पर हो चुकी हैं घोषणा, यहां देखिए 4 सूची का पूरा एनालिसिस
- नालंदा में बुजुर्ग की दर्दनाक हत्या, पहले घोटा गला, फिर मारपीट करने के बाद काटा प्राइवेट पार्ट, छानबीन में जुटी पुलिस
- असमंजस में हेमंत सोरेन दिल्ली चुनाव पर कहा- AAP या कांग्रेस के समर्थन पर फैसला ‘गुरुजी’ लेंगे