Rajasthan News: रायसिंहनगर. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क व चुनावी खर्च लाखों में किया जा रहे हैं. जानकार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनावी खर्चों को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी सोहनलाल नायक सबसे आगे चल रहे हैं.
दीपावली पर अब तक चुनावी खर्चों की बात की जाए तो कांग्रेस प्रत्याशी सोहनलाल नायक द्वारा 10 लाख 71 हजार 409 रुपए का कुल खर्च किया जा चुका है. इसी तरह सबसे कम खर्च की बात की जाए तो निर्दलीय प्रत्याशी चेतराम नायक द्वारा अभी तक 9420 का कुल खर्च किया गया है . चुनावी खर्चों में दूसरे नंबर पर माने तो भाजपा प्रत्याशी बलवीर सिंह लूथरा 10 लाख 71 हजार 409 रुपए का कुल खर्च कर चुके हैं.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी श्योपत राम मेघवाल के चुनावी खर्ची की बात की जाए तो इस चुनाव में अभी तक वह 8 लाख 69 हजार 994 का खर्च कर चुके हैं. अभी मतदान को करीब 10 दिन का समय बाकी है चुनाव आयोग द्वारा अधिकतम 40 लाख रुपए खर्च करने की छूट दी हुई है.
आगामी दिनों में यह चुनावी खर्च और बढ़ते हुए नजर आएंगे क्योंकि प्रत्याशियों की अभी सभा बाकी है. चुनावी खर्च भी दिन प्रतिदिन बढ़ते नजर आएंगे. कांग्रेस प्रत्याशी सोहनलाल नायक को गरीब प्रत्याशी बात कर चुनाव प्रचार को लेकर जनता से समर्थन मांगा जा रहा है. लेकिन रायसिंहनगर विधानसभा में चुनावी खर्चों में अभी वह टॉप पर चल रहे हैं. इसी तरह आम आदमी पार्टी भी चुनावी खर्चे में पीछे नहीं है पार्टी प्रत्याशी धनाराम अभी तक 3 लाख 35 हजार 950 का खर्च कर चुके हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- UPPCS Pre Exam 2024 : परीक्षा की तारीख आई सामने, लोक सेवा आयोग ने किया ऐलान
- देवेंद्र फडणवीस का अजित पवार पर तंज ,कहा- शायद पुराने साथियों का प्रभाव है…
- Bihar News: पूर्णिया में SSC की परीक्षा सेंटर पर होता था फर्जीवाड़ा, पुलिस के उड़े होश, 35 गिरफ्तार
- बिहार में फिर से जहरीली शराब का तांडव, 3 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर, राजद ने CM नीतीश की चुप्पी पर उठाया सवाल
- बेदर्द है ये मां: बेतवा पुल के नीचे मिला एक दिन के नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस