Rajasthan News: रायसिंहनगर. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क व चुनावी खर्च लाखों में किया जा रहे हैं. जानकार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनावी खर्चों को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी सोहनलाल नायक सबसे आगे चल रहे हैं.
दीपावली पर अब तक चुनावी खर्चों की बात की जाए तो कांग्रेस प्रत्याशी सोहनलाल नायक द्वारा 10 लाख 71 हजार 409 रुपए का कुल खर्च किया जा चुका है. इसी तरह सबसे कम खर्च की बात की जाए तो निर्दलीय प्रत्याशी चेतराम नायक द्वारा अभी तक 9420 का कुल खर्च किया गया है . चुनावी खर्चों में दूसरे नंबर पर माने तो भाजपा प्रत्याशी बलवीर सिंह लूथरा 10 लाख 71 हजार 409 रुपए का कुल खर्च कर चुके हैं.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी श्योपत राम मेघवाल के चुनावी खर्ची की बात की जाए तो इस चुनाव में अभी तक वह 8 लाख 69 हजार 994 का खर्च कर चुके हैं. अभी मतदान को करीब 10 दिन का समय बाकी है चुनाव आयोग द्वारा अधिकतम 40 लाख रुपए खर्च करने की छूट दी हुई है.
आगामी दिनों में यह चुनावी खर्च और बढ़ते हुए नजर आएंगे क्योंकि प्रत्याशियों की अभी सभा बाकी है. चुनावी खर्च भी दिन प्रतिदिन बढ़ते नजर आएंगे. कांग्रेस प्रत्याशी सोहनलाल नायक को गरीब प्रत्याशी बात कर चुनाव प्रचार को लेकर जनता से समर्थन मांगा जा रहा है. लेकिन रायसिंहनगर विधानसभा में चुनावी खर्चों में अभी वह टॉप पर चल रहे हैं. इसी तरह आम आदमी पार्टी भी चुनावी खर्चे में पीछे नहीं है पार्टी प्रत्याशी धनाराम अभी तक 3 लाख 35 हजार 950 का खर्च कर चुके हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Accident News: पेड़ से टकराने के बाद पलटी एडिशनल एसपी की कार, Asp समेत 4 लोग घायल…
- Sara Ali Khan के साथ डेटिंग की अफवाहों पर Arjun Pratap Bajwa ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता …
- बीजेपी जिलाध्यक्ष के स्वागत में अश्लील डांस: बार बालाओं ने लगाए ठुमके, बेहूदे गाने वाले स्वागत को नेता जी ने बताया सौभाग्य की बात
- Bihar News: पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में किया सरेंडर
- Suspended: छात्रा से बलात्कार के प्रयास के आरोप, कॉलेज प्रिंसिपल और लेक्चरर निलंबित…