Rajasthan News: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के सूफी संवाद अभियान के राष्ट्रीय सह प्रभारी सैयद अफशान चिश्ती ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है। शनिवार को एक समाचार एजेंसी से बातचीत में चिश्ती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुस्लिम समुदाय को केवल एक वोट बैंक के तौर पर देखती है।

उन्होंने विशेष रूप से वक्फ संशोधन विधेयक के दौरान राहुल गांधी की लोकसभा में गैर-मौजूदगी पर सवाल उठाया। चिश्ती ने कहा, “जब कांग्रेस को मुस्लिम वोटों की जरूरत होती है, तब उन्हें समुदाय की याद आती है, लेकिन जब उनके हित में कोई बड़ा फैसला होना होता है, तब कांग्रेस के नेता नदारद रहते हैं।”
राहुल गांधी ‘पार्ट टाइम’ नेता: चिश्ती
चिश्ती ने राहुल गांधी को ‘पार्ट टाइम नेता’ करार देते हुए कहा कि वह और प्रियंका गांधी कभी सक्रिय तो कभी पूरी तरह निष्क्रिय हो जाते हैं। उन्होंने कहा, “जब जरूरी होता है, राहुल गांधी संसद से नदारद रहते हैं। एक जिम्मेदार नेता के तौर पर उन्हें महत्वपूर्ण विधेयकों पर अपनी राय रखनी चाहिए, लेकिन उन्होंने चुप्पी साध ली।”
“मुस्लिम समाज की कांग्रेस के लिए असली अहमियत नहीं”
बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम समाज की भलाई के बजाय केवल वोट हासिल करने की राजनीति करती है। “जब किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर संसद में बहस हो रही होती है, उस वक्त कांग्रेस के प्रमुख नेता उपस्थित नहीं रहते। उन्हें जवाब देना चाहिए कि मुस्लिम समुदाय से जुड़े अहम बिलों के समय वे संसद से क्यों गायब थे।”
“भाजपा सरकार में हो रहा है मुस्लिम समाज का वास्तविक विकास”
सैयद अफशान चिश्ती ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि उन्हें यह समझने की जरूरत है कि उनके लिए वास्तविक रूप से कौन काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में मुस्लिम समाज को सम्मान, अवसर और योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है।
उन्होंने अंत में कहा, “समुदाय को यह तय करना होगा कि उन्हें सिर्फ वोट बैंक समझने वाले नेताओं के पीछे चलना है या उस सरकार के साथ रहना है जो उनके विकास और अधिकारों की बात करती है।”
पढ़ें ये खबरें
- हत्या या आत्महत्या? रेलवे ट्रैक पर सिपाही का गोली लगा मिला शव, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी खाकी
- Bihar Weather: बिहार में मौसम का बदला मिजाज, इन जिलों में होगी बारिश
- डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से तबाही, जापानी शेयर मार्केट 8 तो कोरियन 5% गिरा, NSE-BSE में भी ‘ब्लैक मंडे’ का खौफ
- MP Morning News: सीएम डॉ मोहन लेंगे मैराथन बैठकें, आज से बीजेपी का गांव बस्ती चलो अभियान, राजधानी में 7 घंटे तक बिजली रहेगी बंद
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 7 April: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन