
Rajasthan News: कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बड़ी जिम्मेदारी दी है। बता दें कि दूसरे दलों से अलायंस करने के लिए कमेटी बनाई जो सहयोगी दलों से सीट बंटवारे पर बातचीत करेगी। इसके लिए कांग्रेस ने एक मेटी का गठन किया है। जिसमें पूर्व सीएम गहलोत भी शामिल है।

इसमें अशोक गहलोत के अलावा मोहन प्रकाश, भूपेश बघेल, मुकुल वासनिक और सलमान खुर्शीद जैसे नेताओं को भी शामिल किया गया है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत और भूपेश बघेल को ऐसे समय में कमेटी में शामिल किया गया है जब हाल ही में कांग्रेस को राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हार का सामना करना पड़ा है।
बता दें कि अगले साल होने वाले आम चुनाव में कांग्रेस अपने वरिष्ठ नेताओं के तजुर्बे का इस्तेमाल करना चाहेगी। खासतौर से MP, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सत्ता गंवाने के बाद कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतार सकती है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- होली के रंग में न पड़ जाए भंग, 9000 दिल्ली पुलिस रखेंगे हुड़दंगियों पर नजर; हुड़दंगियों पर होगी सख्ती
- बिहार वासियों को बड़ी सौगात देने फिर से बिहार आ रहे हैं पीएम मोदी, पटना एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन के साथ देंगे कई सौगात
- MP Budget Session 2025: विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने दिखाए आक्रामक तेवर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार से पूछे ये 10 सवाल
- भीम आर्मी के प्रदर्शन से पहले एक्शन : पुलिस ने चंद्रशेखर आजाद को किया डिटेन, कई कार्यकर्ता हिरासत में
- सड़क हादसे में वकील की मौतः बाइक सहित गिरे वकील के ऊपर से गुजर गई एंबुलेंस, मौके पर ही तोड़ा दम