Rajasthan News: राजस्थान शिक्षक संघ के कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीतिक आरोप लगाते हुए देश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के भी आरोप लगाए।
सीएम ने कहा कि भाजपा द्वारा किए गए घोषणा पत्र के 45% काम पूरे किए जा चुके हैं। शेष कामों को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। सीएम ने मंच से अपील करते हुए कहा कि समाज के सभी लोगों को सरकार को सुझाव देने चाहिए। सुझाव मिलने पर सरकार और अच्छा काम कर सकती है। मजबूत राजस्थान और देश बनाने में आपके सुझाव सार्थक साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का हर काम राजस्थान के हित में होगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पिछली कांग्रेस की सरकार प्रदेश में कर्ज का भार बढ़ा कर गई है। बिजली के क्षेत्र में पूर्व की कांग्रेस सरकार भारी भरकम कर्ज छोड़कर गई है, लेकिन भाजपा सरकार इस कर्ज की भरपाई करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा महिला, किसान, मजदूर, मध्यम वर्ग आदि से किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे। सत्ता में आने के बाद भाजपा ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सराहनीय काम किए हैं।
भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आजादी के आंदोलन में कांग्रेस की भूमिका रही थी, लेकिन आजादी मिलने के बाद कांग्रेस की नीति तुष्टिकरण की रही। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा कांग्रेस ने दिया, जिसका विरोध सबसे पहले श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी को शिखर तक ले जाना डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की देन रहा है।
बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैसे ही मंच पर पहुंचे, उसी वक्त तेज आंधी के साथ बरसात का दौर शुरू हो गया। तेज बरसात होने पर पंडाल के ऊपर से भी सीएम के ऊपर पानी की बूंदे टपकने लग गई। जब तक सीएम ने भाषण दिया, तब तक बारिश का दौर भी लगातार जारी रहा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Assembly Election Voting Percentage : महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग खत्म, जानिए कैसी रही मतदाताओं की प्रतिक्रिया…
- हत्या का खुलासा : मुंबई से आकर छत्तीसगढ़ के किन्नर मठ में कब्जा जमाना चाहती थी तपस्या, काजल को रास्ते से हटाने 2 महीने पहले रायपुर में की गई प्लानिंग,12 लाख में किया सौदा, 5 आरोपी गिरफ्तार
- अब बंगलों में रहने वाले कुत्तों पर बदमाशों की नजर: कई दिन रेकी के बाद दिया वारदात को अंजाम, मामला दर्ज
- ‘मैं दिल तुम धड़कन’ के अभिनेता ज़ोहेब सिद्दीकी ने ‘वर्ल्ड टेलीविजन डे’ के मौके पर टीवी शोज के विकास पर की दिलचस्प चर्चा
- ‘ये सब फालतू की बात…’, BJP नेता विनोद तावड़े के पैसे बांटने वाले वायरल वीडियो पर सम्राट चौधरी का बड़ा बयान