Rajasthan News: प्रदेश में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद राजस्थान की 25 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों समेत राजनीतिक दलों और नेताओं को 4 जून का इंतजार है।

मगर इससे पहले कयासों, अटकलों के साथ विभिन्न पार्टियों की जीत को लेकर बाजार गर्म है। इस बीच प्रदेश में पिछली बार की तुलना में कम हुए मतदान के बीच भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता जीत के दावे करते हुए अपना अपना गणित बता रहे हैं। भाजपा नेता जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर मुहर लगने की बात कह रहे हैं। वहीं कांग्रेस 10 साल बाद कमबैक की उम्मीद कर रही है। वहीं भाजपा ने चुनाव सम्पन्न होने के बाद केंद्रीय नेतृत्व को तीसरी बार 25 की सीटें जीतने की रिपोर्ट भेज दी है।

bjp_vs_congress

राजस्थान में पहले चरण और दूसरे चरण में हुए चुनाव और 2019 में हुए चुनाव की तुलना में कुल मिलाकर राज्य की 25 सीटों पर 4.54 प्रतिशत कम मतदान हुआ। भाजपा ने अपने केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट भेजा है कि पार्टी का मार्जिन घट सकता है, लेकिन नुकसान नहीं होगा। सूत्रों की मानें तो दौसा, सवाई माधोपुर, झुंझुनू, कोटा, भरतपुर, सीकर, बाड़मेर, बांसवाड़ा, धौलपुर, चूरू, जयपुर ग्रामीण सहित करीब एक दर्जन सीटें ऐसी हैं, जहां पिछली बार की तुलना में जीत का मार्जिन कम रह सकता है। भाजपा का तर्क है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता उदासीन रहे और वोट डलवाने नहीं निकले।

वहीं, लगातार दो बार से सभी सीटों पर हार का सामना करती आ रही कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता यशवर्धन सिंह ने कहा कि सभी 25 सीटों पर पार्टी ने शानदार चुनाव लड़ा। उन्होंने दावा किया कि सभी 25 सीटों पर कांग्रेस गठबंधन के साथ चुनाव जीत रही है। वहीं उन्होंने दावा किया है कि एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर कांग्रेस बड़े मार्जिन से भाजपा को करारी हार देगी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें