
Rajasthan News: कांग्रेस पार्टी ने अपने जिस नेता को लोकसभा का टिकट दिया, उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। मामला राजस्थान के राजसमंद लोकसभा सीट का है। बता दें कि इस सीट से कांग्रेस ने सुदर्शन सिंह रावत को लोकसभा का टिकट दिया था। इतना ही नहीं सुदर्शन सिंह रावत ने राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को चिट्ठी लिखकर अपने फैसले की जानकारी भी दी है।

इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि मैंने पहले ही पार्टी नेताओं को बता दिया था कि मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहता। लेकिन इसके बाद भी मुझे टिकट दिया गया। यह उचित नहीं है।
सुदर्शन सिंह रावत ने अपनी चिट्ठी में आगे लिखा कि पार्टी यहां से किसी दूसरे योग्य उम्मीदवार को टिकट दें। साथ ही उन्होंने चिट्ठी में रावत ने कारोबार के सिलसिले में विदेश दौरे पर रहने की बात भी कही है। उन्होंने लिखा है कि अगले दो महीने उनका विदेश दौरा बना रहेगा। वह चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।
बता दें कि राजसमंद से कांग्रेस ने सुर्दशन सिंह रावत को जबकि बीजेपी ने उदयपुर राजघराने की सदस्य महिमा विशेश्वर सिंह को मैदान में उतारा है। बता दें कि गहलोत सरकार के समय सुदर्शन सिंह रावत मगरा विकास बोर्ड के अध्यक्ष रहे हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भारत की जीत के जश्न के दौरान देवास में विवाद: आतिशबाजी कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे TI से अभद्रता, गाड़ी के कांच फोड़े
- सोने गई थी छात्रा, फिर उठी ही नहीं… हलचल नहीं होने पर आसपास के लोगों ने देखा, कमरे का नजारा देख रह गए दंग
- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, बाहर हो गया 6.25 करोड़ का मैच विनर
- Champions Trophy 2025: पूरे सीजन पानी पिलाते रहे ये 3 खिलाड़ी, रोहित ने नहीं दिया एक भी मौका
- BREAKING: भारत की जीत के जश्न के दौरान उपद्रवियों ने जुलुस पर किया पथराव, गाड़ियां जलाई, पेट्रोल बम फेंके, दुकानों को आग के हवाले किया