Rajasthan News: टिब्बी. विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अभिमन्यु पूनिया के समर्थन में आज हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र एवं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा तथा भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी निवास टिब्बी के रामलीला मैदान में पहुंचे.
दीपेंद्र हुड्डा के द्वारा कहा गया कि कांग्रेस सरकार युवाओं को राजनीति में आने का मौका देती है तथा भारतीय जनता पार्टी की तरह वंशवाद को बढ़ावा न देकर विकास को बढ़ावा देना है. उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी आमजन को अवगत कराया तथा कहा कि अगर राज्य में दोबारा कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी तो विकास कार्य और अधिक तेजी से होंगे.
कांग्रेस नेत्री शबनम गोदारा ने भी राज्य में कांग्रेस सरकार को जितने तथा वापस कांग्रेस की सरकार रिपीट करने की आमजन से अपील की गई. इस कार्यक्रम के दौरान संगरिया से कांग्रेस प्रत्याशी अभिमन्यु पूनिय, डबवाली पूर्व विधायक डॉक्टर के वी सिंह, ऐलनाबाद पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी सहित अनेक जने मौजूद रहे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मुख्यमंत्री ने विधानसभा में दी जानकारी, कहा- 5 वर्षों में 59,000 लोग हुए ऑनलाइन ट्रेडिंग धोखाधड़ी का शिकार
- घर के आंगन के बाहर खेल रही थी मासूम, तभी हुआ कुछ ऐसा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
- बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड का नाम पूछते हैं टीचर : प्राचार्य और शिक्षक के खिलाफ लामबंद हुए स्टूडेंट्स, कलेक्टोरेट पहुंचकर बताई पीड़ा, कहा – मानसिक प्रताड़ना दे रहा स्टॉफ
- Shooting Player Suicide Case: यथार्थ के परिजनों ने सीनियर्स पर लगाया रैगिंग का आरोप, 6 खिलाड़ियों पर FIR दर्ज
- मौत की ठोकरः 2 बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत, 1 युवक की गई जान, बच्ची समेत 3 गंभीर घायल