Rajasthan News: इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी देने में लेटलतीफी को लेकर गुरुवार को कांग्रेस ने एसबीआई और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में जमकर प्रदर्शन किया।

शहर अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी और देहात अध्यक्ष गोपाल मीणा की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ता रामलीला मैदान के पास इकठ्ठा हुए और एसबीआई की न्यू गेट स्थित ब्रांच तक पैदल मार्च किया। जिसके बाद एसबीआई के सामने नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया।

कांग्रेस का कहना है कि पहली बार चुनाव में चंदे का घोटाला हो रहा है। केंद्र की मोदी सरकार इलेक्टोरल बॉन्ड लेकर आई और इसके जरिए सबसे ज्यादा चंदा जुटाया। शहर अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी 6 मार्च तक सुप्रीम कोर्ट को देने के आदेश दिए थे, जो की अभी तक भाजपा ने नहीं दी। उन्होंने आरोप लगाया कि इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए भाजपा को विदेशों से भी चंदा मिला है। जिसका हिसाब भाजपा नहीं देना चाहती है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें