Rajasthan News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में 2 साल की सजा सुनाए जाने के खिलाफ राजधानी जयपुर में कांग्रेस नेता मौन सत्याग्रह पर रहे। शहीद स्मारक पर कांग्रेस के नेता, विधायक और मंत्री काली पट्टी बांधकर बैठे नजर आए। सत्याग्रह में गोविंद सिंह डोटासरा, सुखजिंदर सिंह रंधावा और सचिन पायलट के अलावा सभी कैबिनेट मंत्री और विधायक दिखे।
बता दें कि मौन सत्याग्रह शाम 5 बजे तक चला। वहीं इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को न्याय मिलेगा और वही बीजेपी को कांग्रेस सबक सिखा कर रहेगी। इस मौके पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जहां जुबान बंद करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का लोकसभा में बोलना बंद कर सकते हैं लेकिन उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता।
वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस दौरान कहा कि राहुल गांधी के साथ इस तरह करना देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट और जनता की अदालत में न्याय मिलेगा।
सचिन पायलट ने कहा कि साजिश के तहत केंद्र सरकार द्वारा बनाया दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र को निष्पक्ष रूप से काम करना चाहिए लेकिन संस्थाओं का दुरुपयोग कर कमजोर किया जा रहा है यह लोकतंत्र के लिए शुभसंकेत नहीं है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Saif Ali Khan पर घर में घुसे चोर ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती हैं एक्टर …
- Bihar News: राहुल गांधी के पोस्टर से पटा राजधानी पटना, 18 जनवरी को आएंगे बिहार
- सीएम योगी का सोनभद्र दौरा आज : खेल महाकुंभ के समापन समारोह में होंगे शामिल, यूपी और एमपी को जोड़ने वाले पुल का करेंगे उद्घाटन
- इमरान बना ईश्वर: मुस्लिम युवक ने अपनाया सनातन धर्म, मां नर्मदा में स्नान के बाद भक्तों के बीच विधि विधान से कराया प्रवेश
- 5 युवती, 3 युवक और जिस्मफरोशी: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का काला कारोबार, फिर ऐसे हुआ Sex Racket का पर्दाफाश