Rajasthan News: राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से उत्पन्न हुए बाढ़ के हालात को लेकर विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधा है। प्रदेश के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बारिश के हालात के बहाने किरोड़ीलाल के इस्तीफे पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग उठाई है। वहीं इस मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि किरोड़ीलाल जल्द कामकाज संभालेंगे।
पूर्व सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा- प्रदेशभर में भारी बारिश और इससे संबंधित दुर्घटनाओं के कारण 25 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी आपदा की स्थिति में राज्य के आपदा राहत मंत्री के बारे में जनता को यह नहीं पता कि वे पद पर हैं या इस्तीफा स्वीकार हो गया है।
उन्होंने आगे कहा कि- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। इससे उचित मॉनिटरिंग और राहत बचाव कार्यों के लिए निर्देश मिल सके। विकट परिस्थितियों में ऐसी असमंजस की स्थिति राज्य की जनता के साथ छलावे जैसा है।
वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कहना है कि किरोड़ीलाल मीणा जल्द ही मंत्री पद का कामकाज संभालेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं उन्हें मनाने में कामयाब हो जाऊंगा। उन्होंने भावनात्मक रूप से मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। इसे स्वीकार नहीं किया गया है।
ये खबरें भी पढ़ें
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…