Rajasthan News: राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से गठबंधन कर लिया है। मगर यह गठबंधन कई कांग्रेस नेताओं को रास नहीं आ रहा है। गठबंधन से नाराज कई नेता और कार्यकर्ता पाला बदलकर भाजपा खेमे में जा चुके हैं। वहीं कांग्रेस द्वारा बगावती नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है।

lok-sabha-elections-2024-live-news-today-general-election-bjp-pm-modi-congress-rahul-gandhi-ndas-plans-latest-news-updates

कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने डीडवाना के पूर्व विधायक भंवरा राम सूपका, सुखाराम डोडवाडिया और कुचेरा पालिकाध्यक्ष तेजपाल मिर्धा पर एक्शन लेते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। दरअसल तीनों ही प्रत्याशियों पर भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के लिए प्रचार करने का आरोप था।

बता दें कि ज्योति मिर्धा की कई सभाओं में भी यह नेता नजर आए थे। जिसके इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने इसकी शिकायत की थी। तब कांग्रेस ने इन नेताओ पर एक्शन लेते हुए निष्कासित कर दिया है।

बता दें कि भंवरा राम सुपका डीडवाना के पूर्व विधायक और जिला प्रमुख भी रह चुके हैं। वहीं जबकि सुखराम डोडवाडिया पंचायत समिति सदस्य और कांग्रेस आईटी सेल में कई पदों पर रह चुके हैं। इसके अलावा तेजपाल मिर्धा ने हाल ही में कांग्रेस की टिकट पर हनुमान बेनीवाल के सामने खींवसर से चुनाव लड़ा था। वे कुचेरा नगर पालिका के पालिकाध्यक्ष भी हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें