
Rajasthan News: राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से गठबंधन कर लिया है। मगर यह गठबंधन कई कांग्रेस नेताओं को रास नहीं आ रहा है। गठबंधन से नाराज कई नेता और कार्यकर्ता पाला बदलकर भाजपा खेमे में जा चुके हैं। वहीं कांग्रेस द्वारा बगावती नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है।

कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने डीडवाना के पूर्व विधायक भंवरा राम सूपका, सुखाराम डोडवाडिया और कुचेरा पालिकाध्यक्ष तेजपाल मिर्धा पर एक्शन लेते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। दरअसल तीनों ही प्रत्याशियों पर भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के लिए प्रचार करने का आरोप था।
बता दें कि ज्योति मिर्धा की कई सभाओं में भी यह नेता नजर आए थे। जिसके इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने इसकी शिकायत की थी। तब कांग्रेस ने इन नेताओ पर एक्शन लेते हुए निष्कासित कर दिया है।
बता दें कि भंवरा राम सुपका डीडवाना के पूर्व विधायक और जिला प्रमुख भी रह चुके हैं। वहीं जबकि सुखराम डोडवाडिया पंचायत समिति सदस्य और कांग्रेस आईटी सेल में कई पदों पर रह चुके हैं। इसके अलावा तेजपाल मिर्धा ने हाल ही में कांग्रेस की टिकट पर हनुमान बेनीवाल के सामने खींवसर से चुनाव लड़ा था। वे कुचेरा नगर पालिका के पालिकाध्यक्ष भी हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CM डॉ मोहन ने श्रीकृष्ण पाथेय के संबंध में की बैठक: कहा- राजस्थान सरकार के साथ मिलकर होगा काम, गुजरात गमन पथ के लिए गुजरात सरकार से भी लेंगे सहयोग
- आतंकी लाजर मसीह की ट्रांजिट रिमांड खारिज, कोर्ट ने दी 14 दिन की न्यायिक हिरासत, पंजाब पुलिस ने की थी ये मांग
- रायपुर फायरिंग अपडेट : गोली चलाने वाला बाप-बेटा गिरफ्तार, आपसी विवाद पर घटना को दिया था अंजाम
- फूफा ने भतीजी को बनाया हवस का शिकार: नहाने के बहाने ले गया, नर्मदा नदी किनारे किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
- छत्तीसगढ़ बार काउंसिल के चुनाव की जनहित याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम तैयार कर पेश करने के दिए निर्देश