Rajasthan News: मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल गांधी को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली। जिसके बाद देशभर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। कोर्ट के फैसले के साथ ही कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। कार्यकर्ता राहुल के समर्थन में जमकर नारेबाजी करते नजर आए।
प्रदेश की राजधानी जयपुर में कांग्रेस ने काली पट्टी बांधकर सड़कों पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने बीजेपी पर राहुल गांधी के खिलाफ षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं किया जा सकता है। कांग्रेसी नेताओं ने आगे कहा कि कोर्ट के फैसले के खिलाफ हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ ये लोग जो षड्यंत्र रच रहे हैं, उसमें कभी कामयाब नहीं होंगे। हम अब सुप्रीम कोर्ट में हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देंगे। हमें विश्वास है कि हम सुप्रीम कोर्ट में जीतेंगे। राहुल गांधी हमारे नेता है, पूरा देश उनके साथ खड़ा हुआ है। वो सुप्रीम कोर्ट से जीतेंगे और साल 2024 में लोकसभा भी जाएंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भगवान बिरसा मुंडा के परपोते का हार्ट अटैक से निधन, MP के मंत्री ने जताया शोक
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर