Rajasthan News: संगरिया. विधानसभा चुनावों में संगरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अभिमन्यु पूनिया ने 42010 मतों से विजय हासिल की. दूसरे स्थान पर भाजपा के गुरदीप सिंह तथा तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी गुलाब सींवर रही. इस तरह से कांग्रेस ने पिछले 10 साल का बनवास खत्म करते हुए विजयश्री हासिल की.
कांग्रेस प्रत्याशी को कुल पोलिंग हुई मतों में से करीब 50 प्रतिशत वोट हासिल हुए जो कि एक रिकॉर्ड रहा. लोगों में एक तरफ कांग्रेस की लहर रही. अधिकतर मतदान केंद्र पर कांग्रेस प्रत्याशी बढ़त की स्थिति में रहे जिससे जीत का काफी अंतर देखने को मिला.
वहीं दूसरी तरफ जैसे ही कांग्रेस की जीत होने का समाचार शहर में मिला तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नई धान मंडी स्थित कार्यालय पर जमकर जश्न मनाया. दोपहर से शुरू हुआ जीत का जशन देर रात तक चला. लोगों ने रंग-गुलाल खेलकर एक दूसरे को बधाइयां दी. देर शाम को कार्यालय पहुंचे विजेता प्रत्याशी पूनिया का कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया.
स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं ने रंग-गुलाल व ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी गई. यहां पर मौजूद भारी जनसमूह अभिमन्यु पूनिया की लोकप्रियता को बयां कर रहा था. पूनिया ने कहा कि यह जनता की जीत है इसमें सभी का बराबर योगदान है. अब कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा तथा आमजन के हित में काम किया जाएगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: झारखंड की बस गया में हुई हादसे की शिकार, महाकुंभ में शामिल होने के लिए जा रहे थे सवार
- मासूम की जिंदगी से खिलवाड़ः बिजली का तार काटने के लिए बच्चे को युवक ने पेड़ पर चढ़ाया, फिर उसके साथ जो हुआ…
- Story Of A Gangster… MP के इस जिले में मना ‘लूडो भाई’ का बर्थडे, नेताओं की तरह हाइवे पर लगाए पोस्टर, Video
- Today’s Top News: रायपुर में कल होगा लीजेंड 90 क्रिकेट लीग का आगाज, कांग्रेस के घोषणापत्र पर गरमाई सियासत, कल डोंगरगढ़ पहुंचेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, CM साय ने भाजपा महापौर प्रत्याशी की दुकान पर बनाई चाय, CGMSC घोटाला मामले में मोक्षित कॉर्पोरेशन ब्लैकलिस्ट… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- बीजेपी उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा का भूपेश बघेल पर बड़ा हमला, कहा- लगातार हार की चिंता में भाषा का संयम भी खो चुके हैं पूर्व मुख्यमंत्री