Rajasthan News: उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि मांग होने तथा राजकीय भूमि उपलब्ध होने पर चित्तौड़गढ़ में नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ में कच्चे माल की उपलब्धता के कारण यहां उद्योगों के लिए अच्छी संभावना है।

उद्योग मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि निम्बाहेड़ा में 1985 में औद्योगिक क्षेत्र बना था। वर्तमान में यहां उद्योगों के लिए केवल 4 भूखण्ड उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि मांग होने तथा पर्याप्त राजकीय भूमि उपलब्ध होने पर यहां औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार पर विचार किया जाएगा।

इससे पहले विधायक श्रीचन्द कृपलानी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उद्योग मंत्री ने कहा कि निंबाहेडा में विकसित औद्योगिक क्षेत्र के विस्‍तार का वर्तमान में कोई प्रस्‍ताव विचाराधीन नहीं है। उन्होंने कहा कि निंबाहेडा के किसी उद्यमी अथवा औद्योगिक समूहों व संस्‍थान द्वारा वर्तमान में निंबाहेडा के औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार की मांग नहीं की गई है।

मंत्री राठौड़ ने कहा कि नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्‍थापना अथवा पुराने औद्योगिक क्षेत्र के विस्‍तार के संबंध में उद्यमियों की मांग, श्रम एवं कच्‍चे माल की उपलब्‍धता तथा उपयुक्‍त भूमि उपलब्‍ध होने पर गुणावगुण के आधार पर निर्णय लिया जाता है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें