Ajmer News: अजमेर जिले के भिनाय थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल दशरथ ने जब्त किए गए डोडा-पोस्त के 38 कट्टे चुराकर बेच दिए. इसकी कीमत 80 लाख रूपए बताई जा रही हैं. चोरी के दौरान पकड़े जाने के बाद मामला उजागर हुआ और एसपी वंदिता राणा ने आरोपी को तुरंत सस्पेंड कर दिया.

पुलिसकर्मियों ने रंगे हाथ पकड़ा
थाना परिसर में जब्त कंटेनर से कॉन्स्टेबल दशरथ डोडा-पोस्त चुराने में जुटा था. 10 नवंबर की रात करीब 10:26 बजे थाने के पुलिसकर्मी अर्जुन लाल और दिनेश ने इसकी सूचना थानाधिकारी ओमप्रकाश को दी. ओमप्रकाश ने मौके पर पहुंचकर देखा कि दशरथ कंटेनर का गेट खोलकर कट्टे बाहर निकाल रहा है. दो कट्टे थाने की बाउंड्री पर रखते हुए दशरथ को रंगे हाथ पकड़ लिया गया.
80 लाख का मादक पदार्थ गायब
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कॉन्स्टेबल दशरथ ने डोडा-पोस्त के कुल 38 कट्टों में से 36 कट्टे पहले ही चोरी कर बेच दिए थे. इन कट्टों का कुल वजन 794.200 किलोग्राम था, जिसकी बाजार कीमत लगभग 80 लाख रुपए आंकी गई है.
कैसे चुराए कट्टे?
कॉन्स्टेबल दशरथ मालखाने का एलसी (Locker In-Charge) था, इस कारण उसे जब्त सामान तक सीधी पहुंच थी. उसने रात के समय कंटेनर से धीरे-धीरे कट्टे निकालकर उन्हें बाजार में बेच दिया. किसी को शक न हो, इसलिए उसने चोरी को अलग-अलग तारीखों में अंजाम दिया.
शिकायत के बाद जांच शुरू
एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ केकड़ी पुलिस थाने की सीआई कुसुमलता मीणा को जांच सौंपी गई. पूछताछ में दशरथ ने चोरी की बात कबूल कर ली. इस मामले में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और पुलिस की आंतरिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
कैसे हुआ मामला उजागर?
- 18 अगस्त 2023: भिनाय पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एक कंटेनर (RJ 14 GQ 3527) जब्त किया था.
- कंटेनर में डोडा-पोस्त के कुल 74 प्लास्टिक के कट्टे (1469.950 किलोग्राम) बरामद हुए थे.
- धीरे-धीरे 794.200 किलो डोडा-पोस्त गायब हो गया.
- दशरथ के पकड़े जाने के बाद पूरी चोरी का खुलासा हुआ.
सस्पेंशन और कानूनी कार्रवाई
कॉन्स्टेबल दशरथ को गिरफ्तार कर सस्पेंड कर दिया गया है. उसके खिलाफ धारा 316(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कोर्ट में विचाराधीन मामला
यह पूरा मामला अजमेर न्यायालय में विचाराधीन है. इस घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. Anti-Corruption और उच्च अधिकारियों की निगरानी में जांच आगे बढ़ रही है.
पढ़ें ये खबरें
- आत्महत्या मामले में नया मोड़ : ASP मुकेश सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, ससुरालियों ने लगाए गंभीर आरोप
- नहाते समय डूबने से 5 बच्चों की मौत पर CM साय ने जताया शोक, पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि देने का किया ऐलान
- जनपद बैठक बनी अव्यवस्था और अपमान की तस्वीर : टूटी कुर्सियों और गर्मी से परेशान हुए जनप्रतिनिधि, मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आए CEO
- फिर टली ओबीसी आरक्षण मामले की सुनवाई: SC से एमपी सरकार ने मांगा समय, अब अगले हफ्ते होगी सुनवाई
- Bihar Top News 4 August 2025: प्रत्यय अमृत होंगे बिहार के नए मुख्य सचिव, जनता बना चुकी है बदलाव का मन, सरकार में नीति और विजन की कमी, फिर बिहार हुआ शर्मसार, एम्स विवाद-चौथे दिन भी हड़ताल, शिक्षकों की बहाली में डोमिसाइल होगा लागू, अनोखी प्रेम कहानी चर्चा, पदयात्रा पर होंगे तेजस्वी और राहुल, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…