Rajasthan News: सीकर में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर आरएसी कांस्टेबल से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी चायवाले ने रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर रुपए ऐंठ लिए। जब नौकरी नहीं मिली तब कांस्टेबल ने पैसे मांगे तो आरोपी चायवाले ने रकम लौटाने से इंकार कर दिया।
इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह सीकर जेल में आरएसी कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। सीकर जेल के सामने चाय की दुकान वाले हेमपाल सिंह निवासी कूदन ने कांस्टेबल के बेटे को रेलवे ग्रुप-डी में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपए ऐंठ लिए।
आरोपी हेमपाल सिंह कांस्टेबल के बेटे को जयपुर ले गया और फर्जी ओएमआर शीट दिखाकर जाल में फंसाया। जिसके बाद उसका बेटा घर जाकर जिद्द करने लगा और कहा- आप हेमपाल सिंह को रुपए दे दो नहीं तो मैं सुसाइड कर लूंगा।
बेटे के कहने पर आरोपी को कांस्टेबल ने 3.50 लाख कैश दे दिए। जब ग्रुप-डी का रिजल्ट आया तो लड़के का नाम मेरिट लिस्ट में नहीं था। जिसके बाद जब कांस्टेबल ने रकम वापस करने कहा तो आरोपी ने ऐसा करने से इंकार कर दिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर ऊर्जा मंत्री ने किया बड़ा दावा, कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- हार उन्हें दिख रही
- शेयर मार्केट, मोटा मुनाफा और ठगी: जामताड़ा की तर्ज पर चल रहे ‘फर्जी कॉल सेंटर’ का पर्दाफाश, 21 आरोपी पकड़ाए
- औरंगाबाद में महज 5 रुपए के लिए दुकानदार ने ग्राहक को मारी चाकू, जानें पूरा मामला?
- मुख्यमंत्री साय की पहल पर केंद्र सरकार से 230 करोड़ की मिली मंजूरी, नगरीय निकायों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अधोसंरचना को किया जाएगा मजबूत
- Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण काफी बढ़ा, लागू करना पड़ा GRAP 3