
Rajasthan News: सीकर में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर आरएसी कांस्टेबल से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी चायवाले ने रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर रुपए ऐंठ लिए। जब नौकरी नहीं मिली तब कांस्टेबल ने पैसे मांगे तो आरोपी चायवाले ने रकम लौटाने से इंकार कर दिया।

इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह सीकर जेल में आरएसी कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। सीकर जेल के सामने चाय की दुकान वाले हेमपाल सिंह निवासी कूदन ने कांस्टेबल के बेटे को रेलवे ग्रुप-डी में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपए ऐंठ लिए।
आरोपी हेमपाल सिंह कांस्टेबल के बेटे को जयपुर ले गया और फर्जी ओएमआर शीट दिखाकर जाल में फंसाया। जिसके बाद उसका बेटा घर जाकर जिद्द करने लगा और कहा- आप हेमपाल सिंह को रुपए दे दो नहीं तो मैं सुसाइड कर लूंगा।
बेटे के कहने पर आरोपी को कांस्टेबल ने 3.50 लाख कैश दे दिए। जब ग्रुप-डी का रिजल्ट आया तो लड़के का नाम मेरिट लिस्ट में नहीं था। जिसके बाद जब कांस्टेबल ने रकम वापस करने कहा तो आरोपी ने ऐसा करने से इंकार कर दिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- योगी जी…ये है UP की हकीकत! 9वीं की छात्रा को मनचले ने झाड़ियों में खींचने की कोशिश, फिर उसके साथ जो किया
- Today’s Top News : एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर अमन साव, ईडी टीम पर हमला मामले में 15 से ज्यादा लोगों पर FIR, भाजपा ने दो पार्षदों को किया निष्कासित, क्या छत्तीसगढ़ में खुलेगा नया एम्स?, पत्नी-बेटियों के हत्यारे को आजीवन कारावास…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें…
- फर्जी कॉल सेंटर के आरोपी समेत 4 पर 23.50 करोड़ का जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला
- मंत्री टंकराम वर्मा के विभागों के लिए 3890 करोड़ 67 लाख से अधिक की अनुदान मांगे पारित, राहत और आपदा प्रबंधन के लिए 1552 करोड़ से अधिक का आबंटन
- ‘होली का रंग लेकर जाऊंगा’ मॉरीशस में PM मोदी बोले- यहां की मिट्टी में हमारे पुरखों का खून-पसीना