Rajasthan News: सीकर में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर आरएसी कांस्टेबल से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी चायवाले ने रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर रुपए ऐंठ लिए। जब नौकरी नहीं मिली तब कांस्टेबल ने पैसे मांगे तो आरोपी चायवाले ने रकम लौटाने से इंकार कर दिया।

fraud
fraud

इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह सीकर जेल में आरएसी कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। सीकर जेल के सामने चाय की दुकान वाले हेमपाल सिंह निवासी कूदन ने कांस्टेबल के बेटे को रेलवे ग्रुप-डी में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपए ऐंठ लिए।

आरोपी हेमपाल सिंह कांस्टेबल के बेटे को जयपुर ले गया और फर्जी ओएमआर शीट दिखाकर जाल में फंसाया। जिसके बाद उसका बेटा घर जाकर जिद्द करने लगा और कहा- आप हेमपाल सिंह को रुपए दे दो नहीं तो मैं सुसाइड कर लूंगा।

बेटे के कहने पर आरोपी को कांस्टेबल ने 3.50 लाख कैश दे दिए। जब ग्रुप-डी का रिजल्ट आया तो लड़के का नाम मेरिट लिस्ट में नहीं था। जिसके बाद जब कांस्टेबल ने रकम वापस करने कहा तो आरोपी ने ऐसा करने से इंकार कर दिया।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें