Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अगुवाई में चार सदस्य दल ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित कांस्टिटयूशन क्लब ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके कांस्टिटयूशन क्लब की कार्य शैली और क्लब के सदस्यों को दी जाने वाली सुविधाओं के साथ ही क्लब की कार्य प्रणाली के के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दल में राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी और राजेंद्र गहलोत भी उपस्थित थे।
बैठक के बाद देवनानी ने कहा कि राजस्थान विधानसभा द्वारा जयपुर में बनाया गया राजस्थान कांस्टिटयूशन क्लब देश के बेहतरीन क्लबों में से एक है जो संवैधानिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को एक ही जगह पर सर्वश्रेष्ठ एवं नवीनतम सुविधा प्रदान करने का स्थान होगा। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही ‘कांस्टिटयूशन क्लब ऑफ राजस्थान’ को शुरू करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज हम कांस्टिटयूशन क्लब ऑफ इंडिया की कार्य प्रणाली को जानने के लिए यहां आए हैं ताकि इस क्लब की सभी अच्छाइयों को और बेहतर तरीके से कांस्टिटयूशन क्लब ऑफ राजस्थान में सम्मिलित किया जा सके।
देवनानी ने कहा कि कांस्टिटयूशन क्लब ऑफ राजस्थान आधुनिकतम सुविधाओं से सुसज्जित देश का सबसे भव्य और बेहतरीन संविधान क्लब है, जहां विधानसभा के सदस्य पूर्व सदस्यों के अनुभव का लाभ उठा सकेंगे। संविधान क्लब लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और विधानसभा सदस्यों के विचारों के आदान-प्रदान का एक मंच बनेगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने दल के सदस्यों के साथ कांस्टिटयूशन क्लब ऑफ इंडिया के सभी खंडों का अवलोकन किया तथा वहां की कार्यप्रणाली को गहराई से समझा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Lalluram Impact: नाले के काले पानी से राष्ट्रपति दत्तक पुत्र आदिवासी बैगाओं को मिली निजात, प्रशासन ने कराया बोरवेल
- पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, 2 युवकों को किया गिरफ्तार, हत्या की वजह जानकर रह जाएंगे दंग
- नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश: बहला फुसलाकर जंगल में ले गया, आरोपी के चंगुल से बिना कपड़ों के भाग निकली बच्ची, मामला दर्ज
- दिया तले अंधेरा: अपने अधिकारों को भूलकर मंत्री ने की मांग, CM ने मंच से याद दिलाते हुए कहा- 590 करोड़ का बजट, करना आपको है, किससे मांगोगे
- रूस ने गूगल पर लगाया भारी भरकम-जुर्माना, राशि इतनी बड़ी कि धरती की कुल संपत्ति भी पड़ जाएगी कम