Rajasthan News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन द्वारा दिए गए बयानों पर कड़ा और तथ्यात्मक पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को भगवान राम के नाम से ही नफरत है। राम जी का नाम सुनते ही कांग्रेस को बेचैनी होने लगती है। राम हमारी जीवनशैली, संस्कृति और राष्ट्र की आत्मा है।

उन्हीं की प्रेरणा से हम आगे बढ़ते हैं और प्रगति करते हैं लेकिन कांग्रेस हमेशा से ही भारतीय संस्कृति और आस्था का अपमान करती आई है। राठौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने मजदूरों के हित में ठोस फैसले किए हैं। हमारी सरकार ने बेरोजगारों व ग्रामीणों की पीडा को समझते हुए 100 दिन के रोजगार को बढ़ाकर 125 दिन तक करने का प्रावधान किया है। कांग्रेस के समय मनरेगा भ्रष्टाचार और दलालों का अड्डा था, जबकि भाजपा ने इसे पारदर्शी और जवाबदेह बनाया है।
नेशनल हेराल्ड मामले पर कांग्रेस की कथित खुशी पर सवाल उठाते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि कोर्ट ने कांग्रेस नेताओं को आरोपों से मुक्त नहीं किया है। न्यायालय ने जांच एजेंसियों को कानूनी तरीके से तकनीकी कमियों को दूर करते हुए चार्जशीट पेश करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में कांग्रेस का जश्न मनाना समझ से परे है और यह जनता को गुमराह करने का प्रयास है।
कांग्रेसी नेता जूली, डोटासरा और गहलोत को सिर्फ एक ही परिवार की चिंता है उसके अलावा जनता के कल्याण या राष्ट्र की चिंता नहीं है। अरावली मामले पर कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस जानबूझकर भ्रम फैला रही है।
वास्तविक स्थिति यह है कि अरावली क्षेत्र का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा हिरसा अभयारण्य राष्ट्रीय उद्यान और आरक्षित वनों के अंतर्गत आता है, जहाँ खनन पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके अलावा पूरे अरावली क्षेत्र में से केवल लगभग 2.56 प्रतिशत क्षेत्र ही सीमित, नियंत्रित और कड़े नियमों के तहत खनन के दायरे में आता है। उन्होंने आगे कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जब तक इंडियन काउंसिल ऑफ फरिस्टरी रिसर्च एंड एजुकेश द्वारा अरावली क्षेत्र की विस्तृत वैज्ञानिक मैपिंग और सस्टेनेबल माइनिंग मैनेजमेंट प्लान तैयार नहीं हो जाता तब तक कोई नया खनन पट्टा जारी नहीं किया जा सकता।
ऐसे में अरावली के नष्ट होने की बात करना गहलोत जी और कांग्रेस का सिर्फ भ्रम फैलाने का प्रयास है। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस को झूठे आरोप लगाने की बजाय अपने शासनकाल के भ्रष्टाचार तुष्टिकरण और विफल नीतियों पर जवाब देना चाहिए। भाजपा विकास सुशासन पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक मूल्यों के साथ देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिकद है।
पढ़ें ये खबरें
- खबर का असर: गौवंश की सेहत से खिलवाड़ पर कार्रवाई, एक्सपायरी सॉफ्ट ड्रिंक को कराया गया दफन
- गांजा तस्करी पर NDPS कोर्ट कड़ा फैसला, हिस्ट्रीशीटर रवि साहू समेत 6 आरोपियों को 10-10 साल की सजा, एक-एक लाख रुपये जुर्माना
- मौत का अंतिम सफरः सड़क किनारे खंदक में जा गिरी बाइक, 2 युवकों की उखड़ी सांसें, मंजर देख चीख पड़े लोग
- Shahdol News : मासूम से दरिंदगी और हत्या के दोषी को मौत की सजा…भालू के हमले से बुजुर्ग की मौत…सफाईकर्मियों की हड़ताल से व्यवस्था ठप
- CG Police Transfer News : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SI, ASI, प्रधान आरक्षक समेत 76 पुलिसकर्मी किये गए इधर से उधर, देखें लिस्ट…

