Rajasthan News: राजस्थान में 12वीं कक्षा की इतिहास की किताब को लेकर विवाद तेज़ हो गया है। किताब के एक अध्याय आज़ादी के बाद का स्वर्णिम भारत को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं। इसी मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर करारा हमला बोला है।

जूली का आरोप: BJP राष्ट्रनिर्माताओं का योगदान मिटा रही है
टीकाराम जूली ने कहा, भाजपा के नेता महात्मा गांधी, नेहरू, सरदार पटेल, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे राष्ट्रनिर्माताओं के योगदान को किताबों से मिटाना चाहते हैं। लेकिन इतिहास में उनका योगदान अमिट है। जिन लोगों ने आज़ादी की लड़ाई में अंगुली तक नहीं कटवाई, उनका नाम इतिहास में कहां से आएगा?
जूली ने सीधे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को निशाने पर लेते हुए कहा, शिक्षा मंत्री को पहले खुद की सोच बदलने की ज़रूरत है। वो हर विषय पर बोलते हैं लेकिन शिक्षा का क्या हाल कर दिया है, यह प्रदेश की जनता देख रही है। उन्होंने इंग्लिश मीडियम स्कूलों की रीढ़ तोड़ दी, शिक्षा का ढांचा ध्वस्त कर दिया।
बांग्लादेश निर्माण झूठ था क्या?
कांग्रेस शासन की ऐतिहासिक उपलब्धियों को याद दिलाते हुए जूली बोले, क्या यह सच नहीं है कि इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को तोड़कर बांग्लादेश का निर्माण कराया था? क्या अब इसे भी इतिहास से मिटा दिया जाएगा? महज सत्ता में आने से सच बदला नहीं जा सकता।
अगर BJP को किताब में नाम चाहिए, तो कुर्बानी देनी होगी
नेता प्रतिपक्ष ने तीखा तंज कसते हुए कहा, इतिहास में नाम छपवाने के लिए सत्ता नहीं, कुर्बानी देनी पड़ती है। भाजपा नेताओं ने अगर देश के लिए कोई बड़ा योगदान दिया है, तो वो ज़रूर शामिल होना चाहिए, लेकिन किताबें बदलकर इतिहास नहीं लिखा जा सकता।
BJP ने किताब के वितरण पर लगाई थी रोक
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हाल ही में 12वीं की इतिहास की किताब के वितरण पर रोक लगाने की घोषणा की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि किताब में कांग्रेस नेताओं का जरूरत से ज़्यादा महिमामंडन किया गया है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य भाजपा नेताओं की उपेक्षा की गई है। अब यह टकराव सिर्फ पाठ्यक्रम का नहीं रहा, यह इतिहास की व्याख्या को लेकर राजनीतिक मोर्चाबंदी में बदल चुका है।
पढ़ें ये खबरें
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में
- CEO यशवंत कुमार ने की SIR की प्रगति की समीक्षा, बीएलओ ऐप से गणना पत्रक अपलोड अनिवार्य करने के दिए निर्देश
- बिहार में RJD नेता की गिरफ्तारी, सड़क जाम मामले में पुलिस की कार्रवाई
- भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर सीएम योगी ने नितिन नबीन को दी बधाई, कहा- संगठन के हर कार्यकर्ता में ‘राष्ट्र प्रथम’ के संकल्प को और भी पुष्ट करेंगे
- Bihar Top News 14 december 2025: SIR को लेकर सियासी घमासान, नितिन नवीन बने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, IAS अधिकारियों का प्रमोशन, अवैध विदेशी शराब बरामद, ट्रक ने पांच युवक को रौंदा, टेंट गोदाम में भीषण आग, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…


