Rajasthan News: राजस्थान में छात्र संगठन एनएसयूआई के भीतर नियुक्तियों को लेकर विवाद सामने आया है। प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ द्वारा 22 जनवरी को कुछ नियुक्तियां किए जाने के मामले को राष्ट्रीय नेतृत्व ने अनुशासनहीनता के रूप में लिया है। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए NSUI राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव ने विनोद जाखड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने एक मीडिया से कहा कि संगठन में कुछ नियुक्तियां की गई थीं, जिन्हें फिलहाल शीर्ष नेतृत्व ने होल्ड पर रख दिया है। उन्होंने बताया कि नोटिस का जवाब अनुशासन के तहत प्रभारी को भेज दिया गया है। जाखड़ ने स्पष्ट किया कि संगठन के भीतर कामकाज पूरी तरह संविधान और अनुशासन के दायरे में किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से कई जरूरी नियुक्तियां लंबित थीं, जिन्हें संगठन के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक समझा गया। हालांकि, शीर्ष नेतृत्व के निर्णय को उन्होंने स्वीकार कर लिया है और अब आगे की प्रक्रिया उसी के अनुरूप चलेगी।
विनोद जाखड़ ने यह भी कहा कि उनका मुख्य फोकस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने पर है। इसके लिए वे प्रदेश के विभिन्न कॉलेज और विश्वविद्यालय परिसरों में जाकर छात्रों से सीधा संवाद कर रहे हैं, ताकि एनएसयूआई की पकड़ को और मजबूत किया जा सके।
इसी के साथ ही उन्होंने संगठन के सामाजिक सरोकारों पर भी जोर दिया। जाखड़ ने कहा कि नशा युवाओं के भविष्य के लिए गंभीर चुनौती बन चुका है। एनएसयूआई इस दिशा में लगातार अभियान चला रही है और आने वाले समय में प्रदेशभर में नशे के खिलाफ मुहिम को और तेज किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- Kota Student Suicide: कोटा में JEE छात्र ने की आत्महत्या
- ओडिशा: भव्य परेड के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस, मुख्यमंत्री मोहन माझी ने शिक्षा और जनकल्याण को बताया प्राथमिकता
- गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन के दौरान शिक्षक ने लगाए ‘मोहम्मद जिन्ना अमर रहे’ के नारे, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- ट्रंप पर चल सकता है महाभियोग… भारत समेत अन्य देशो के खिलाफ एक्शन से नाराज हैं यूएस प्रेजीडेंट के सांसद, लीक्ड ऑडियो में बड़े खुलासे
- भगत सिंह कोश्यारी को पद्म भूषण सम्मान की घोषणा पर सीएम धामी ने जताई खुशी, कहा- उत्तराखण्डवासियों के लिए गौरव और प्रसन्नता का विषय




