Rajasthan News: राजस्थान में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश में लगातार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। रविवार को प्रदेशभर में 422 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 104 संक्रमित मरीज जयपुर से ही हैं। वहीं 3 मरीजों की मौत हो गई। नए मरीजों के बाद प्रदेशभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2340 पर पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी के आंकड़ों के अनुसार रविवार को जयपुर में 104, जोधपुर में 65, भरतपुर में 52, नागौर में 43, उदयपुर में 32, बीकानेर में 29, सीकर में 25, झालावाड़ में 13, चित्तौड़गढ़ में 10 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं बीकानेर, नागौर और पाली में 1-1 संक्रमित मरीजों की मौत की जानकारी है।
राजस्थान में सबसे ज्यादा जयपुर में 1420, अलवर में 999, कोटा में 786, चित्तौड़गढ़ में 681, टोंक में 528 बीकानेर में 510, उदयपुर में 440 कोरोना के मरीज मौजूद हैं। हालांकि कल प्रदेशभर में 137 मरीज रिकवर भी हुए हैं।
बता दे कि प्रदेश में 2 दिन पहले राज्यपाल कलराज मिश्र भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी संक्रमित हो चुके हैं।
प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमएचओ को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए है। पिछले महीने तक राज्य में रोजाना औसतन 2 हजार लोगों के टेस्ट होते थे, अब यह संख्या 3 हजार तक पहुंच गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महतारी वंदन योजना : सनी लियोनी के नाम पर फर्जी भुगतान मामले में सरकार की बड़ी कार्रवाई, वीरेंद्र गिरफ्तार, वेदमती बर्खास्त, दो अधिकारी निलंबित, एक को नोटिस
- BREAKING : राजपत्रित अधिकारियों का तबादला, दो को दिया गया अतिरिक्त प्रभार
- No Detention Policy End: केंद्र सरकार ने खत्म की नो डिटेंशन पॉलिसी, अब 5वी-8वीं में फेल होने पर नहीं मिलेगा प्रमोशन
- ISBM विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राज्यपाल रामेन डेका, छात्रों को गोल्ड मेडल से करेंगे सम्मानित
- शर्मनाक : मवेशी चरा रहे 11 साल के बच्चे को बहलाकर ले गया युवक, फिर उसके साथ कर डाला अप्राकृतिक दुष्कर्म, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी