Rajasthan News: परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं रोडवेज अध्यक्ष श्रेया गुहा ने रोडवेज में सफाई व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने के लिये नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इससे यात्रियों को बेहतर परिवहन सेवाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की बेहतर सर्विस डिलीवरी की मंशा के तहत यात्रियों की शिकायतों के लिये ऑनलाइन मॉनिटरिंग प्रणाली विकसित कर इनके त्वरित समाधान किया जाए।

मंगलवार को शासन सचिवालय में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग और रोडवेज के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि निगम के जोनल प्रबंधक आगार, वर्कशॉप तथा बस स्टैण्ड्स का नियमित निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था, कार्मिकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें। इस अभियान की हर तिमाही में समीक्षा की जाएगी। उन्होंने निगम से संबंधित शिकायतों के लम्बित प्रकरणों का अविलम्ब निस्तारण करने के निर्देश दिये। साथ ही, निगम की कंडम बसों की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर उनकी समयबद्ध नीलामी के भी निर्देश दिये।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग में ई-फाईलिंग की प्रगति और फाइलों के निस्तारण में लगने वाले औसत समय की भी समीक्षा की। साथ ही फिटनेस प्रणाली में अनियमिताओं को दूर करने के लिए राज्य के किसी भी जिले में फिटनेस सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए रोडमैप तैयार करने के भी निर्देश दिये। साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरुकता लाने के लिये नवाचारों को अपनाने और प्रशिक्षण पर जोर दिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- घर में घुसकर छोटे बच्चों और महिलाओं के साथ मारपीट, पुलिस से शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई, जान बचाकर रायपुर पहुंचा पीड़ित परिवार, कलेक्टर-एसपी से लगाई मदद की गुहार
- हनुमान जन्मोत्सव पर दंदरौआ धाम में लगेगा मेला: मंत्री राकेश शुक्ला करेंगे शुभारंभ, एक महीने के मेले में कई पुराने खेलों का भी होगा आयोजन
- यूपी के किसानों की बल्ले-बल्ले ! अब घर बैठे बेच सकेंगे फसल, एक क्लिक में जाने सारे डिटेल्स
- ‘क्षेत्र के विकास के लिए…’ 72 घंटे बाद समाधि से बाहर निकले ब्रह्मचारी मानसिंह, कहा- 10 मिनट तक धरती पर रहता है प्राण, फिर…
- निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग की सूची पर फूटा गुस्सा, भाजपा नेता ने उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी लेने से किया इंकार