Rajasthan News: सरकारी विभाग अब कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्केनर जैसी जरूरत के सामान की 25 लाख से ऊपर की खरीद सीधे नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा 25 लाख से कम लागत वाले उपकरणों की खरीद से पहले भी बजट प्रावधान एवं कम्प्यूटर हार्डवेयर के आइटम व संख्या को डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी (डीओआईटी एंड सी) से अनुमोदित कराना होगा.
इस वेबसाइट पर हर छह माह में अपडेट होने वाले कंपनियों के नाम और बाजार लागत को भी ध्यान में रखना होगा. इस संबंध में वित्त विभाग शासन सचिव वित्त (बजट) नरेश ठकराल ने आदेश जारी किया.
कंपनियों से साठगांठ थमेगी अभी तक सरकारी विभागों में कम्प्यूटर और हार्डवेयर जैसी एकल उपकरणों की खरीदी को लेकर किसी प्रकार के नियम और नीतियां नहीं थीं. स्थानीय विभाग अनिवार्य जरूरत बताकर बाजार की तीन दुकानों या उपकरण विक्रेताओं से एस्टीमेट ले लेते थे. इसके बाद काम दर बताते हुए औने-पौने दामों में उपकरणों को खरीदते थे. इससे एस्टीमेट देने वाले विक्रेता और बाबू में सीधी साठगांत हो जाती थी. इसका नुकसान सरकार को होता था. नए नियमों से अब पूरे राजस्थान में उपकरणों की खरीदी बाली लगभग एक जैसी लागत हो जाएगी. इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 19 हजार करोड़ की सरकारी जमीन से हटेंगी डेढ़ लाख झुग्गियां, डेढ़ हजार एकड़ में बनी है 388 से अधिक बस्तियां, छह का सर्वे हुआ पूरा
- देशभर से दिल्ली पहुंचेंगे 200 भाजपा नेता, विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू
- झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड : पीएम मोदी ने जताया दुख, बोले- मन को व्यथित करने वाला हादसा, राज्य सरकार को लेकर कही ये बात
- CG Breaking: पशु आहार गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
- महंगाई से थोड़ी राहत: मंडी में प्याज की बंपर आवक, 60 रुपए किलो वाला प्याज 30 रुपए का हुआ